पी बेनेट 7389105897
समिति के स्थापना दिवस पर रक्तदाता ,एवं पत्रकार हुए सम्मानित
तखतपुर-पंजीकृत संस्था सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस एवं नौ वर्ष सफलतापूर्वक होने के सुअवसर पर नर्मदा धाम बेलपान में स्वैच्छिक रक्तदान एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 25 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रश्मि आशीष सिंह ठाकुर संसदीय सचिव एवं विधायक तखतपुर विशिष्ट अतिथि अंकित गौरहा सभापति जिला पंचायत, वीरेंद्र गहवई अध्यक्ष प्रेस क्लब बिलासपुर, तिलक राज सलूजा पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब बिलासपुर की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के आसंदी से आशीष सिंह ठाकुर ने नौ साल सफलतापूर्वक होने एवं स्थापना दिवस की बधाई समिति को दिया। निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की इस प्रकार समाज सेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया। हर संभव सहयोग करने के लिए कहा। अतिथियों के कर कमलों से सभी रक्तदाता को समिति के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मीडिया और पत्रकारिता के माध्यम से लोगों तक जन जन तक पहुंचाने एवं समाज सेवा करने के लिए पत्रकारिता से जुड़े सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से में भूषण चंद्र श्रीवास,पंकज बेनेट,राजेश सोनी, शेख असलम, सुनील सोनी, शिव पाठक आदि को समिति द्वारा मोमेंटो देकर आत्मीय सम्मान किया गया। साथ ही बेलपान क्षेत्र के मितानीन दीदी को भी समाज सेवा के क्षेत्र के लिए समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह मोमेंटो प्रदान किया गया।
आज बहुत से नया रक्तदाता ने पहली बार रक्तदान किया। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव, सचिव मनोज कश्यप, कोषाध्यक्ष संदीप यादव समिति के सक्रिय संचालक ओम प्रकाश जायसवाल, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, रमेश साहू, पप्पू साहू, कुशाल सोनकर, रोशन नेताम, नारायण पाली, लोकेश श्रीवास, शिवम शर्मा, प्रभात श्रीवास, देव यादव, दीपक श्रीवास आदि सभी की उपस्थिति एवं सराहनीय योगदान रहा।