पी बेनेट 7389105897
कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर अमर जवान स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजली
मुंगेली// ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम परिसर में स्थित अमर जवान स्तम्भ पर पुष्प अर्पित किया व दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि यह श्रद्धांजली देश के उन वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर भारत का तिरंगा फहराने में अपनी जान की बाजी लगा दी थी। कारगिल युद्ध के इन्हीं वीरों की कहानी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर साल 26 जुलाई को यह दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह कारगिल युद्ध के नायकों की बहादुरी और वीरता को भी श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने भारी कीमत चुकाने के बावजूद ‘ऑपरेशन विजय’ का नेतृत्व किया, जिससे भारतीय सशस्त्र बलों को जीत मिली।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारतीय इतिहास में 26 जुलाई बहुत ही गर्व का दिन होता है। इसी दिन भारत के वीर सैनिकों ने टाइगर हिल पर भारतीय झंडा लहराकर पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। इस दिन देश के उन वीर जवानों के बलिदान को याद किया जाता है, जिन्होंने बिना किसी की परवाह किए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। कार्यक्रम के समापन में शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी और प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।