कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच भूखों को भोजन बाँट रही तारबाहर पुलिस…..
राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट…
बिलासपुर- देश में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों के लिए सबकुछ बंद होने का सबसे ज्यादा असर गरीब लोगों पर पड़ा है. तमाम गरीब ऐसे हैं, जिनके पास खाने का इंतजाम भी नहीं है। शायद हर भूखे को खाना न खिला पाएं, लेकिन फिर भी काफी का पेट भरने में पुलिस अब एक नए रोल में है। बहुत सारे लोग जो रोज कमाते और खाते थे, लॉकडाउन की वजह से उनका काम-धंधा बंद हो गया है. बहुत सारे लोग पुलिस के पास सिफारिशें कर रहे हैं कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर लोगों की कतार लगी है. ये वो लोग हैं जो रोजाना कमाने खाने वाले थे और जिनका रोजगार बंद हो गया है, इनमें कोई फकीर है, जिसे अब कोई भीख देने वाला नहीं. कोई रिक्शा वाला है, जिसके रिक्शे पर बैठने को अब कोई सवारी नहीं है. कुछ मजदूर भी हैं, जिनके पास कोई मजदूरी नहीं है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच तार बाहर पुलिस भूखों को भोजन बाट रही है।तारबाहर पुलिस मानवता का परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है।