थाना जरहागांव द्वारा जुआ खेल रहे 06 आरोपियों के कब्जे से राशि 20460/- रूपये जप्त कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में।

ब्यूरो रिपोर्ट

 अवैध गतिविधियों के विरूद्ध जिला पुलिस मुंगेली द्वारा की गई कार्यवाही। 

 जुआ-सट्टा खेल रहे 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की कार्यवाही।

 थाना जरहागांव द्वारा जुआ खेल रहे   06 आरोपियों  के कब्जे से राशि 20460/- रूपये जप्त कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में।

 थाना मुंगेली द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। आरोपी के कब्जे से 5.7 लीटर अवैध देशी शराब की गई जप्त।

 सार्वजनिक स्थान  में शराब पीने वाले 02 व्यक्ति एवं शराब पीने की व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले 01 होटल संचालक पर भी की गई वैधानिक कार्यवाही। 

मुंगेली   -जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जरहागांव द्वारा मुखबिरों की सूचना से ग्राम कोना में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी हैदर खान एवं 06 अन्य के कब्जे से 20460/- जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार थाना चिल्फी द्वारा ग्राम धरमपुरा में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी कन्हैयालाल खाण्डे एवं 02 अन्य के कब्जे से जप्त राशि 430/- रूपये, तथा थाना लोरमी द्वारा लोरमी में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी गोफेलाल डहरिया के कब्जे से राशि 1370/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

       इसी प्रकार थाना मुंगेली द्वारा बिजली आफिस के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते हुए आरोपी प्रमोद सोनवानी के कब्जे से 5.7 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 

       इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले 01 आरोपी के विरूद्ध थाना जरहागांव एवं 01 आरोपी के विरूद्ध थाना लालपुर द्वारा कार्यवाही की गई है तथा थाना सरगांव द्वारा  अवैध रूप से शराब पीने की व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले 01 होटल संचालक के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

How to find the best meet and fuck site for you

🔊 Listen to this How to find the best meet and fuck site for you …