राजीव गांधी योजनांतर्गत शत-प्रतिशत कृषकों का निर्धारित समय सीमा में पंजीयन कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

ब्यूरो रिपोर्ट

राजीव गांधी योजनांतर्गत शत-प्रतिशत कृषकों का निर्धारित समय सीमा में पंजीयन कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

मुंगेली – राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2023-24 हेतु समितिवार पंजीयन एवं कैरी फॉरवर्ड कृषकों की प्रविष्टि निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने हेतु आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में कलेक्टर श्री राहुल देव ने समितिवार किसानों की पंजीयन एवं कैरी फारवर्ड की प्रगति की जानकारी ली और धीमी प्रगति पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि एक भी पात्र किसान का पंजीयन नहीं छूटना चाहिए, निर्धारित समय-सीमा में पंजीयन कार्य पूर्ण करें। इसमें ग्राम पंचायत के सचिवों और कोटवार का भी सहयोग लें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों और वरिष्ट कृषि विकास अधिकारियों प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

       कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दी गई है। इस वर्ष धान खरीदी के दौरान किसानों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए उनके परिवार एवं रिश्तेदारों को नामिनी बनाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। नॉमिनी सुविधा के लिए गत वर्ष के पंजीकृत किसानों और नवीन किसानों को निर्धारित समय सीमा में पंजीयन कराना अनिवार्य है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओं श्री प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखों सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

The benefits of dating a lesbian cougar

🔊 Listen to this The benefits of dating a lesbian cougar The advantages of dating …