Breaking News

महामारी के अंधकार को चुनौती देने,प्रधानमंत्री के अपील पर देश हुआ एकजुट,,रात दीपपर्व सा जगमगा गया,,

महामारी के अंधकार को चुनौती देने,प्रधानमंत्री के अपील पर् देश हुवा एकजुट,रात दीवाली सा जगमगा गया….

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो…

तखतपुर(बिलासपुर)- कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूरा देश एक बार फिर एकजुट हो गया है।इस महामारी के अंधकार को चुनौती देंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील पर भारतदेश सहित तखतपुर नगरवासी भी घरो के लाइट बंद कर अपने घरों के बालकनी एवम दरवाजे पर दिया,मोमबत्ती,फ्लेश लाइट जला कर ये संदेश दिया कि वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक है।
तखतपुर नगरवासी द्वारा कोरोना के विरुद्ध जंग में एकजुटता दिखाते हुए,रात 9 बजे तय समय मे एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए अपने घरों की सारी बत्तियां बंद कर दी और घरो में कुछ दीपक जलाएं,जिसके बाद जगमगाते दियो से शहर का नजारा दीपावली सा प्रतीत होने लगा।

इससे पहले मोदी जी द्वारा जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था।उन्होंने अपील किया था कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम को 5 बजे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे कोरोना कमांडोज के लिए ताली थाली बजाई थी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …