ब्यूरो रिपोर्ट
कनौजीया विश्वकर्मा समाज की आज शाम को होंगी बैठक
बिलासपुर-सर्व कनौजीया विश्वकर्मा कल्याण समाज द्वारा महा बैठक आयोजित की गई है जिसमें सभी समाज प्रमुख पदाधिकारी की उपस्थिति होगी बैठक में समाज से जुड़े विषयों पर समाज विकास हेतु चर्चा होगी बैठक 24- 9- 2023 दिन रविवार को शाम 4:00 बजे गोविंद सिंह मंगलम के पास साहू समाज भवन में विश्वकर्मा समाज का बैठक आयोजित किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित होंगे समाज विकास हेतु चर्चा होगी।
ISB24NEWS Online News Portal


