Breaking News

जरहागांव पुलिस ने किया 284 नग साल कीमती 4 लाख 10 हजार की माल जप्त

ब्यूरो रिपोर्ट

जरहागांव पुलिस ने  किया 284 नग साल कीमती 4 लाख 10  हजार की माल जप्त

पुलिस अधीक्षक  चंद्रमोहन सिह ने दिया है कड़ा खास निर्देश

मुंगेली– थाना जरहागांव द्वारा ,चेकिंग प्वाईंट जरहागांव में चेकिंग के दौरान 284 नग साल एवं परिवहन में प्रयुक्त स्वीप्ट डिजायर कार कुल कीमती 4 लाख 10 हजार की गई जप्त। की गई  आगामी विधानसभा चुनाव के  मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में  शनिवार को थाना जरहागांव के सामने चेकिंग प्वाइंट में तखतपुर की ओर से आ रही स्वीप्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 10 बीएल 0199 को रोककर चेकिंग कार्यवाही की गई, जिसमें वाहन चालक हर प्रसाद साहू के कब्जे से 52 नग लेडिस साल, 68 नग स्टाल, 111 नग लोई, एवं 53 नग साल कुल 284 नग जप्त किया गया, जिसके संबंध में आरोपी  हर प्रसाद साहू के द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए 284 नग साल एवं परिवहन में प्रयुक्त स्वीप्ट डिजायर कार कुल कीमती 410000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई है। सम्पूर्ण कार्यवाही में जरहागांव पुलिस एवम  की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जरहागांव तथा सेमरसल हायर सेकंडरी स्कूल में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जरहागांव तथा सेमरसल हायर सेकंडरी स्कूल में ग्रामीण खेलकूद …