Breaking News

कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया अवलोकन

ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया अवलोकन

मुंगेली/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आज मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि विकासखण्ड मुंगेली के शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार से मुंगेली, लोरमी एवं बिल्हा विधानसभा के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण किया जाएगा। जिसके लिए मुंगेली एवं लोरमी में 16 तथा बिल्हा में 10 काउंटर बनाए जाएंगे। चातरखार स्थित केन्द्र से विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों का वितरण किया जाएगा। सभी प्रकार के प्रपत्रों का वितरण सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय मास्टर टेªनर मोहन उपाध्याय एवं के. अहमद ने चुनाव सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जरहागांव तथा सेमरसल हायर सेकंडरी स्कूल में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जरहागांव तथा सेमरसल हायर सेकंडरी स्कूल में ग्रामीण खेलकूद …