Breaking News

वाहन चेंकिंग के दौरान SST टीम द्वारा नगदी रकम 7 लाख रुपये जप्त किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट

वाहन चेंकिंग के दौरान SST टीम द्वारा नगदी रकम 700000 रुपये जप्त किया गया

नगदी रकम 700000 को धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त किया गया है।

बिलासपुर–  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  संतोष कुमार सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,(ग्रामीण) अर्चना झा  के निर्देशन एवं अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहर एवं थाना प्रभारी पचपेड़ी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन मे SST टीम के द्वारा ग्राम जोधरा बॉर्डर में वाहनों की सघन चेकिंग किया जा रहा था। आज दिनांक 18.10.2023 के वाहन चेकिंग के दौरान मारूति ब्रेजा कार क्रमांक CG 22 S 5999 में नगदी रकम 07 लाख रुपये मिला जिसमे 500-500 रुपये के 14 बण्डल प्रत्येक में 100-100 नग नोट कुल जुमला 07 लाख रुपये  उक्त नगदी रकम को किसी अपराध से संबंधित होने की अंदेशा पर एवं आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में  विवेक कुमार पांडेय प्रधान आरक्षक जय प्रकाश खण्डे आरक्षक किशन राय , ओमप्रकाश खुटे का विशेष योगदान रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …