ब्यूरो रिपोर्ट
जरहागांव चेक पोस्ट बरेला में एस.एस.टी एवं एफ.एस.टी. टीम ने आठ लाख 91 हजार से अधिक केश किया जप्त
मुंगेली-विधान सभा निर्वाचन 2023 के आचार सहिता लागू होने के बाद से मुंगेली जिला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह तथा अति० पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय के दिशा निर्देश किसी प्रकार का अवैध परिवहन ना हो जिसके लिए मुंगेली जिला के सरहदी क्षेत्रो में चेक पोस्ट लगाया गया है की रविवार को बरेला चेक पोस्ट जरहागांव में एस. एस.टी एवं एफ.एस.टी. टीम द्वारा वाहनों की बारीकी से सघन जांच किया जा रहा था, कि मुंगेली तरफ से बिलासपुर की ओर वाहन टोयटा ए.टी.एस. कार सफेद रंग का गाड़ी क्रमांक एम.एच. 02 ईयू-7251 आ रही थी जिसे रोककर जांच किया गया। वाहन की बारीकी से जांच की जा रही थी उसी दौरान वाहन पर सवार खम्हन लाल वर्मा पिता स्व. श्री शिवबगस वर्मा उम्र 47 वर्ष साकिन टिकारी थाना आरंग जिला रायपुर के पास से नगदी रकम कुल राशि 8,91,320.00 रूपये प्राप्त हुए
उक्त रकम को अपने पास रखने व परिवहन करने के संबंध में खम्हन लाल वर्मा को नोटिस दिया गया जो उक्त रकम अपने पास रखने एवं परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात नही होना लिखित में दिया। वैध कागजात नही होने से नगदी रकम 891,320.00 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन टोयटा ए.टी.एस. कार सफेद रंग का गाड़ी कमांक एम.एच. 02- ईयू-7251 कीमती करीब 5,00000 रूपये कुल जुमला रकम 14,91,320 रूपये को अपराध से संबंधित होने की संभावना पर समक्ष गवाहों के पंचनामा तैयार किया जाकर जप्त किया गया। धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई है, तत्काल मौके पर थाना प्रभारी जरहागांव नंदलाल सिंह पैकरा एवं नायब तहसीलदार जरहागांव सुश्री श्रुति धुर्वे उपस्थित रहें। उक्त कार्यवाही में जप्त नगदी रकम 8,91,320.00 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन टोयटा ए.टी.एस. कार सफेद रंग का गाड़ी क्रमांक एम.एच. 02 ईयू-7251 कीमती करीब 6,00000 रूपये कुल जुमला रकम 14,91,320 रूपये को रिटर्निंग ऑफिसर मुंगेली जिला मुंगेली की ओर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी गई है। विधान सभा चुनाव 2023 के मददेनजर लगातार चेकिंग कार्यवाही जारी रहेगी।