रिपोर्ट-अरविंद पटेल
दुर्गा प्रतिमा की गंगा स्नान कराने निकले ग्रामीण
जरहागाव– क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना विधि विधान से किया गया जिनका नव दिन तक पूरी आस्था के साथ पूजा अर्चना उपासना किया गया। दशहरा के दिन प्रातः काल सेमरचुवा के भक्तों ने दुर्गा माँ की प्रतिमा को गंगा स्नान कराने मांदर झांझ,मजीरा मृदंग ,ढोलक के थाप के साथ झूमते गाते भारी भीड़ के साथ निकले।मान्यताओं के अनुसार 9 दिनों में मां अपने भक्तों की हर मुराद को पूरा करती हैं।
बता दें कि शारदीय नवरात्रि का पर्व अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलता है। इसके अगले दिन दशमी तिथि को विजयदशमी का पर्व मनाया जाता है। इसी दिन प्रातः माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया । माना जाता है इस दिन देवी अपने लोक वापिस चली जाती हैं। शास्त्रों के मुताबिक मां की विदाई के लिए मुहूर्त के अनुसार प्रातः काल को शुभ मानकर प्रतिमा की अंतिम विदाई के लिए गांव के महिलाये पूजा की थाल लिए पास आने की इंतिजार करती रही जिनके पास से दुर्गा गुजरती थी आरती करके पुष्प वर्षा कर अंतिम विदाई दी।
दौरान गायन वादन में राजेंद्र विश्वकर्मा,फूलसिंह ध्रुव,परमानंद,सोहन लल्ला पटेल, जुठेल ने अपनी गीतों,वादन से भक्ति मय किया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनधि टेकलाल पटेल,उपसरपंच कमल जायसवाल, अरविंद पटेल,करण मानिकपुरी,सुमित, हरनारायण मण्डावी, गोविंद जायसवाल, विवेक उइके,नरेंद्र शर्मा,मदन कर्माकर, संतोष पोर्ते, पिंटू मण्डावी, अश्वनी जायसवाल, सुरेश यादव,गौतम जायसवाल,महेश पटेल, सतीश देवांगन,लोकेश कश्यप,शिव ध्रुव,छोटू ध्रुव ,महेश पटेल,श्रवण निमर्रकर, नरेंद्र पटेल,सुरज निर्मलकर, सुरज पटेल, रंजीत श्रीवास सुभाष यादव ,देवकुमार पटेल, ओम प्रकाश ध्रव,अजय श्रीवास,संजय श्रीवास,छोटू गुरुजी
नितेश,उईके,विनोद यादव रमाकांत पटेल ,सतीश पटेल,दुर्गेश पटेल,विजय पटेल,बंशी,अरविंद पटेल, पटेल,भागीरथी पटेल,महावीर पटेल,अर्जुन यादव,विनोद यादव की विशेष योगदान रहा।