Breaking News

निर्वाचन संबंधी गतिविधियों पर सूक्ष्मता से नजर रखें – गंगाधरण डी.

ब्यूरो रिपोर्ट

निर्वाचन संबंधी गतिविधियों पर सूक्ष्मता से नजर रखें –  गंगाधरण डी.

सामान्य प्रेक्षक ने एमसीएमसी, व्यय मॉनीटरिंग प्रकोष्ठ एवं कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

 

मुंगेली-निर्वाचन संबंधी कार्यों की निगरानी हेतु जिला कलेक्टोरेट में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति कक्ष, व्यय मॉनीटरिंग प्रकोष्ठ एवं कमांड सेंटर का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक गंगाधरण डी. ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह उनके साथ मौजूद थे। सामान्य प्रेक्षक ने मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति कक्ष में सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज एवं निर्वाचन के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की निगरानी के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

          सामान्य प्रेक्षक ने व्यय मॉनीटरिंग प्रकोष्ठ में संधारित किये गये पंजियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 27 मुंगेली और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 बिल्हा में चुनाव के लिए गठित व्यय लेखा टीमों एवं नोडल अधिकारियों से चर्चा की और गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लेखा संबंधी कार्यों के संधारण में कोई भी लापरवाही नहीं होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने कमाण्ड सेंटर में पहुंचकर सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और उसके निराकरण की प्रकिया के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

              बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए हेल्प लाईन नंबर 9406275513, 8641002203 जारी किया गया है इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 एवं सी-विजिल एप के माध्यम से भी निर्वाचन संबंधी शिकायत किया जा सकता है। इसी तरह भारी मात्रा में आने वाली नकदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु, शस्त्र इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए चिन्हांकित स्थलों में स्थैतिक निगरानी दल की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्य का कमाण्ड सेंटर से निगरानी भी किया जा रहा है। सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियों पर सूक्ष्मता से नजर रखते हुए तनाव रहित होकर निर्वाचन संबंधी कार्य को गंभीरता से करने की बात कही। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …