ब्यूरो रिपोर्ट
महिलाओ ने मोटिवेटर पी बेनेट को बांधी मतदाता राखी
मुंगेली- जय माँ दुर्गा स्वसहायता समूह बरेला के महिलाए मतदाता जागरूकता अभियान के मोटीवेशनल स्पीकर पी बेनेट को मतदाता राखी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया । सभी महिलाओं ने मतदाता राखी पहनाकर मोटिवेटर पी बेनेट का सम्मान किया।उक्त आयोजन में गांव के स्वसहायता समूह व गांव के अनेक महिलाओ ने सामिल होकर मतदान जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई इस अवसर पर महिलाए मेहंदी, अन्य।कलाओं के प्रदर्शन कर मतदान जागरूकता से संबंधित रचनात्मक कार्यो का प्रदर्शन किया
इस अवसर पर ।समूह के अध्यक्ष दुर्गा शर्मा ने बताया कि मतदाता राखी का यह आयोजन ऐतिहासिक है, इस आयोजन में मोहल्ले के अनेक महिलाए सामिल हुई इस आयोजन के दौरान मतदाता,मतदान के लेकर विस्तार से बताया गया सभी महिलाओं ने मतदाता राखी भैया के बातों को सहजता से सुनकर 17 नवम्बर को अवश्य मतदान करने सपथ लिया । समस्त महिलाओं को संबोधित करते हुवे मोटिवेशनल स्पीकर पी बेनेट ने कहा कि आज आप सबो ने राखी बांधकर मतदान भाई के रिस्ते को स्वीकार कर इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर बातों को सुना है जिस तरह से राखी भाई बहन के अटूट और पवित्र प्यार को दर्शाता है ,उसी तरह मतदान राखी से हम सब बंधे हुवे है,हर हाल में अपने फर्ज को निभाना है और शत प्रतिशत मतदान करने जाना शत प्रतिशत मतदान करने सभी महिलाओं ने सपथ लिया इस अवसर पर दुर्गा शर्मा,नेहा निर्मलकर,सीता शर्मा,सुकृति साहू,अरुणा केवट, निर्मला केवट,धनेश्वरी मानिकपुरी,संतोषी केवट ,नंदनी सोनी के साथ अनेक महिलाएं मौजूद रहे।