ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर ने कमिशनिंग हेतु तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मुंगेली-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री राहुल देव ने आज स्ट्रांग रूम शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार मुंगेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना कक्ष लोरमी एवं मुंगेली में कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपेट मशीन में कमिशिनिंग हेतु तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इस हेतु 06 और 07 नवंबर को निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन करते हुए अभ्यर्थियों की उपस्थिति में कमिशनिंग कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारी कमिशनिंग की प्रकिया को बारीकी से समझे, कोई भी संदेह हो, तो मास्टर ट्रेनर से पूछें। जब कमिशनिंग की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएंगी, तो उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा जोरों से तैयारी की जा रही है। मुंगेली और लोरमी के लिए कमिशिनिंग कार्य हेतु 18-18 टेबल बनाए गए है और 03 टेबल रिजर्व रखे गए हैं। प्रत्येक टेबल में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर, सेक्टर ऑफिसर, इंजीनियर और अन्य कर्मचारियों सहित कुल 39 दलों की ड्यूटी लगाई है।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण में अनुपस्थिति अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति जताई नाराजगी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कमिशनिंग के दिन प्रातः 09 बजे से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि मतदान दिवस के दिन आप सभी फील्ड में रहेंगे। साथ ही मतदान केंद्रों में व्यवस्थित मतदान होना सुनिश्चित करेंगे। सेक्टर ऑफिसर निर्वाचन से संबंधित चेक लिस्ट जरूर पढ़ लें। नेटवर्क शैडो मतदान केंद्र वाले सेक्टर ऑफिसर अपने आरओ और एआरओ से संपर्क में रहेंगे। मोबाईल किसी का बंद न हो, सभी लोग पावर बैंक जरूर रखेंगे। उन्होने स्ट्रांग रूम में अधिकारी-कर्मचारियों के समय-समय पर स्वास्थ्य जाॅच हेतु चिकित्सक दलों की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी जी. आर चतुर्वेदी, जिला स्तरीय मास्टर टेªनर संजय सोनी, जयमंगल सिंह धु्रव, मोहन उपाध्याय, डाॅ आई पी. यादव, के. अहमद और राघवेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।