ब्यूरो रिपोर्ट
मुंगेली जिले में 05 लाख 86 हजार से अधिक मतदाता 17 नवंबर को करेंगे मतदान
शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने हेतु मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
मोबाइल एप्स के जरिए बढ़ रही है मतदाताओं की सहभागिता
मुंगेली/ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 17 नवंबर को मतदान होना है, जिसमें जिले के कुल 05 लाख 86 हजार 297 मतदाता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से मतदान करेंगे। विधानसभा मुंगेली से 15 प्रत्याशी चुनाव में आमने सामने हैं, तो विधानसभा लोरमी से 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा मतदान दलों का प्रशिक्षण, रेंडमाइजेशन, कमिशनिंग सहित चुनाव संबंधी अन्य कार्य निर्धारित समय सीमा में किया जा रहा है। बता दें कि जिले में विधानसभा लोरमी अंर्तगत 262, विधानसभा मुंगेली अंतर्गत 279 और विधानसभा बिल्हा अंतर्गत 118 सहित कुल 659 मतदान केंद्र बनाए गए है। इन मतदान केंद्रों में मुंगेली एवं लोरमी विधानसभा के लिए 10-10 संगवारी मतदान केंद्र, 01-01 दिव्यांग और युवा प्रबंधित मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। विधानसभा मुंगेली से कुल 02 लाख 53 हजार 668 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसी तरह विधानसभा लोरमी से कुल 02 लाख 28 हजार 397 मतदाता और विधानसभा बिल्हा (मतदान केंद्र 01 से 118) से कुल 01 लाख 04 हजार 232 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने स्कूल, महाविद्यालयों सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा रैली, नुक्कड़, नाटक, स्लोगन, मेंहदी, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन में पारदर्शिता लाने एवं मतदाताओं की सुविधा के लिए जारी विभिन्न एप का उपयोग करने भी जागरूक किया जा रहा है, इनमें –
वोटर हेल्प लाइन एप – वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता अपना मतदाता परिचय पत्र (एपिक) नम्बर डाल कर बहुत ही आसानी से अपने विधानसभा, पोलिंग बूथ एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक पता कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र समेत किसी भी अन्य क्षेत्र के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र भी देखा जा सकता है। इसके जरिए मतगणना दिवस को विधानसभावार परिणाम की अधिकृत जानकारी भी देखी जा सकती है। इस एप से निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत भी की जा सकती है।
सी-विजिल एप– इस एप के जरिए आम नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और वीडियो को सीधे निर्वाचन आयोग को भेज सकता है। शिकायतकर्ता फोन पर सी-विजिल एप्लीकेशन डाउनलोड कर मतदाता को रिझाने के लिए पैसे अथवा उपहार वितरण, भड़काऊ भाषण देने, बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाने, मदिरा वितरण, बिना अनुमति सभाएं करने, अनाधिकृत सामग्री परिवहन, प्रचार के समय की समाप्ति के बाद सभा जैसे मामलों की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है।
सक्षम मोबाइल एप – इस एप के जरिए दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन संबंधी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया है। सक्षम एप के जरिए पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वोटर टर्न ऑउट एप- इस मोबाइल एप का उपयोग कर मतदान के दिन आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी पल-प्रतिपल देख सकते हैं। इस एप के जरिए राज्य के किसी भी कोने के नागरिक दोनों ही चरणों में वोटर टर्न ऑउट की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं। नो योर कैंडिडेट (केवायसी) एप इस एप के माध्यम से मतदाता निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की शिक्षा, संपत्ति आपराधिक रिकार्ड आदि की जानकारी इससे प्राप्त कर सकता है। इस एप से मतदाताओं को निर्वाचन के लिए सही प्रत्याशी का चयन करने में मदद मिलती है।