छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आदित्य कछवाहा पिता श्री रमेश कछवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी चांटीडीह बंधु मौर्या काम्प्लेक्स थानां सरकंडा जिला बिलासपुर द्वारा थाना सरकंडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया, कि दिनांक 4 /4/2020 को अपने चचेरा भाई आकाश कछवाहा के मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर क्रमांक cg0 6334प्रातः 9:00 बजे अपने बहन के घर सामान छोड़ने मुक्तिधाम के पीछे खैरवाड़ा प्रजापति भवन के पीछे गया था ,मोटरसाइकिल को बहन के घर के सामने खड़ा कर अंदर सामान छोड़ने गया कुछ समय बाद वापस आया तो जहां पर उक्त मोटरसाइकिल खड़ा किया गया था वहां पर नहीं था उक्त मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 339 /2020 धारा 379 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर को दिया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ओम प्रकाश शर्मा सीएससी उतावली श्री निमेष बरैया के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा सनी कुमार रात्रि के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी चोर की खोजबीन की कार्रवाई शुरू कर दी गई इस दौरान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया जिसमें एक व्यक्ति उक्त मोटरसाइकिल को लेकर जाते दिखा उक्त व्यक्ति के के पुलिया के आधार चोरी गए मोटरसाइकिल एवं व्यक्ति का पता शादी की गई दिनांक 6/4 /2020 को जबड़ा पारा पुल के पास उक्त मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को देखा गया है कि सूचना मिलने पर तत्काल डबरा पारा पुल के पास पहुंच कर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ संदेही महेश साहू उर्फ भोला साहू पिता मुन्ना साहू 21 साल निवासी ड्रीमलैंड स्कूल के पास द्वारा थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ के दौरान अपने मेमोरेंडम कथन में मुक्तिधाम के पीछे खैरा 12 से मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर क्रमांक 37 को प्रातः 9:00 बजे के आसपास चोरी करना कबूल किया जाए मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर कीमती 15000 रुपया को आरोपी महेश साहू और भोला साहू पिता मुन्ना साहू 21 साल निवासी ड्रीमलैंड स्कूल के पास बंधवा पारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कब्जे से बरामद कर जब्ती कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है कारवाही में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे, रामफल पांडे ,जितेश सिंह आरक्षक प्रमोद सिंह की अहम भूमिका रही,,