अरविंद पटेल
हरिभूमि जरहागांव ग्रुप ने मनाया दीपावली मिलन
जरहागांव– दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में सिब्या न्यूज एजेंसी के तत्वाधान में दीपावली मिलन का आयोजन किया गया इस दौरान सिब्या न्यूज एजेंसी में कार्य कर रहे लड़को को गिफ्ट हैम्पर से सम्मान किया गया ।इस अवसर पर हरीभूमि जरहागांव पत्रकार पी बेनेट ने कहा कि हरीभूमि केवल अखबार नही है यह, लोगो की विस्वास है ।इनके माध्यम से सदैव जन मुद्दों पर आवाज उठाई है।
जिन्हें घर घर पहुचाने का काम एजेंसी में कार्य कर रहे सभी लोगों का विशेष योगदान रहता है। तथा उन्होंने कहा कि जरहागांव के ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी मेहनत करके पाठको के घरों तक अखबार पहुचाने का कार्य बखूबी से किया गया है जिनके कारण हरिभूमि अखबार गांव के कोने कोने तक अखबार पहुँच रही। जिनके कारण पाठको द्वारा अनेक जनहित मुद्दे पर ध्यानाकर्षण किया जाता है जिनका प्रकाशन हरीभूमि ने समय समय पर उठाया है
जन जन तक अखबार पहुचाने का मुख्य भूमिका निभाने वाले लड़को का सम्मान किया गया।इस अवसर समस्त कार्यकर्ताओं ने हरिभूमि का ह्रदय से धन्यवाद दिया कि सिब्या न्यूज एजेंसी के माध्यम से एक प्लेट फाम दिया गया है। जिनसे पूरे टीम गर्वान्वित महसूस कर रहे है इस अवसर पर हरीभूमि पत्रकार पी बेनेट, अरविंद पटेल, गुरु साहू,नागेंद्र आहिरे, तुषार साहू,सुमित पटेल,ऋषि साहू,ओमप्रकाश साहू मौजूद रहे।
ISB24NEWS Online News Portal


