Breaking News

पेंड्रीतालाब बी में लापता दो लोगों को ढूंढने के लिए प्रशासन ने लगाई टीम

ब्यूरो रिपोर्ट 

पेंड्रीतालाब बी में लापता दो लोगों को ढूंढने जिला प्रशासन मुस्तैद

मुंगेली – लोरमी विकासखंड के ग्राम पेंड्रीतालाब बी में चार लोगों के लापता होने की खबर को जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान में लिया है। कलेक्टर राहुल देव निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लापता लोगों को ढूंढकर उनके परिवारजनों से मिलाने के लिए कार्रवाई तत्काल शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक चार में से दो लोग शत्रुहन लाल और श्रीमती जेठिया दिवाकर को ढूंढ कर उनके परिवार जनों से मिला दिया गया है। वहीं ग्राम लावर कोनी थाना मस्तूरी बिलासपुर के लापता व्यक्ति श्री बसदेवा कैवर्त और ग्राम भदहा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर की श्रीमती फेकन बाई पति पूनऊ दास को ढूंढने की कार्यवाही तेजी से जारी है। लापता लोगो के मिलने पर उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा।

            कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय ने ग्राम पेंड्रीतालाब बी पहुंचकर स्थिति का मुयायना किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से लापता लोगों को खोजने के लिए त्वरित कार्रवाई करने तथा सभी अमले को  गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बता दे की लापता लोगों के तालाब में डूबने की आशंका नहीं जताई जा रही है फिर भी ऐतिहात के तौर पर नगर सेना की गोताखोर टीम द्वारा तालाब में ढूंढा जा रहा है। एसडीआरएफ बिलासपुर की टीम भी यहां पहुंच चुकी है। पुलिस की टीम भी लगातार नजर बनाए हुए है। लापता लोगो को ढूंढने और उनके परिवार से मिलाने के लिए पूरी सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। मौके पर लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …