छग ब्यूरो चीफ बेनेट
जिला बिलासपुर
दिनाँक 07.04.2020 को शाम 19:15 बजे डायल 112 कमांड सेंटर से सूचना मिलने पर तोरवा ईगल कार्यरत आरक्षक 1221 सूर्यकांत राठौर एवं चालक उत्तम भास्कर तत्काल महाराणा प्रताप चौक मिनी बस्ती, थाना सिविल लाइन पहुँचे जहाँ फन्दूलाल टंडन पिता परदेसी टंडन उम्र 38 वर्ष द्वारा बताया गया कि मैं रोजी मज़दूरी का काम करता हु, कमाने खाने के लिए बाहर से आया हु, मेरे पास राशन कार्ड नही है और लॉक डाउन होने से पैसे भी नही है। राशन नही होने से मेरे 3 छोटे बच्चे और पूरा परिवार भूखा है , जिस पर कार्यरत आरक्षक द्वारा 20 किलो चावल, 2 किलो दाल व सब्जियां स्वयं के व्यय से ख़रीदकर देने से पीड़ित परिवार की मदद की गई।
Check Also
जरहागांव तथा सेमरसल हायर सेकंडरी स्कूल में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जरहागांव तथा सेमरसल हायर सेकंडरी स्कूल में ग्रामीण खेलकूद …