मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में देनी होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट

त्रुटिरहित मतगणना के लिए प्रक्रिया को बारीकी से समझना जरूरी – कलेक्टर

मतगणना हेतु मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायक का प्रशिक्षण आयोजित

मुंगेली // निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा के लिए 03 दिसंबर को शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में मतगणना कार्य संपन्न कराया जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सर्वप्रथम ईटीपीबीएस उसके बाद पोस्टल बैलट की मतगणना तत्पश्चात ईवीएम के मतों की गणना होगी। इस हेतु जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में मतगणना कार्य में मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव ने प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि त्रुटिरहित मतगणना के लिए पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझना जरूरी है। उन्होंने पूरी सतर्कता और सजगता के साथ मतगणना का कार्य करने की बात कही।
कलेक्टर ने मतगणना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी सावधानी से मतगणना कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर  संजय सोनी ने बताया कि डाकमत पत्र, ईटीपीबीएस तथा ईवीएम से मतों की गणना अलग-अलग टेबलों में की जाएगी। गणना की कार्यवाही मतगणना सुपरवाईजर एवं सहायक करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना के प्रत्येक चरण की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में देनी होगी। प्रशिक्षण में एड्रेस टैग खोलने की प्रक्रिया से लेकर रिजल्ट दिखाने तक की प्रक्रिया संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर  मेनका प्रधान, मुंगेली आरओ  आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर  मोहन उपाध्याय, डाॅ. आई. पी. यादव,  आर. के. सोनी,  जे.एस. ध्रुव एवं  के. अहमद मौजूद रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

The benefits of dating a lesbian cougar

🔊 Listen to this The benefits of dating a lesbian cougar The advantages of dating …