Breaking News

प्रदेश सरकार की तख्त पलटते ही, तख़तपुर नगर सरकार की इस्तीफा की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रदेश सरकार की तख्त पलटते ही, तख़तपुर नगर सरकार की इस्तीफा की मांग

तख़तपुर-भाजपा दल अब जोश के साथ खड़े हो गए ।ऐसा लग रहा है मानो वर्षो से सोये शेर जाग गए हो।पूरे दहाड़ के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पास ज्ञापन में बताया कि विधानसभा चुनाव के नगर पालिका क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की बुरी तरह से पराजित हुई, जिससे स्पष्ट होता है कि जनादेश कांग्रेस के खिलाफ गया है और मत प्रतिशत में भाजपा करीब 2/3 बहुमत से नगर के बूथो एवं वार्डो को जीत गई है।

इस जनादेश से यह बात आईने की तरह साफ हुई है कि मौजूदा नगर पालिका अध्यक्ष नगर की जनता के बीच विश्वास खो चुकी है। अस्तु जनादेश का सम्मान करते हुये तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देकर नैतिकता का परिचय देकर पुनः जनता के बीच जाकर जनादेश प्राप्त कर अपनी लोकप्रियता साबित करे, तब तक के लिये इस्तीफा देकर आदर्श जनप्रतिनिधी होने के नैतिक कर्तव्यो का निर्वहन करने की मांग नेताप्रतिपक्ष ने किया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा राज्य में सत्ता का दुरूपयोग कर पिछले दरवाजे से पार्षद एवं अध्यक्ष का चुनाव जीतने ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराया गया, और पार्षद एवं अध्यक्ष दोनो चुनाव में जनादेश का अपमान करते हुये कूटरचना कर कांग्रेस पार्टी द्वारा जबरदस्ती का अध्यक्ष बनाया गया है। जिसे वर्तमान चुनाव में जनता ने बुरी तरह नकार दिया है।

इस स्थिति में उन्हें अध्यक्ष पद पर बने रहना नगर एवं जनहित में किसी भी दृष्टिकोण में न्याय संगत नहीं है।अतएव तत्काल परिषद की बैठक आहुत कर अपना बहुमत साबित करे अन्यथा नगर पालिका तखतपुर के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की मांग की गई है।

ऐसा थोड़ी बैठता था, अब नई सैइबो बदल के रहिबो- अब नगर के बारी

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …