ब्यूरो रिपोर्ट
संकुल स्तरीय सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान
मुंगेली– अविभाजित संकुल जरहागांव, सेमरचुवा, बरेला के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिर्वित शिक्षक एवं पदोन्नत शिक्षकों का ऐतिहासिक का सम्मान किया गया
।शिक्षा जगत के शिक्षाविद अलौकिक कला में निपुण एवं शिक्षा के अलख जगाने वाले शिक्षक उमर कुरैशी ,मदन मेहर,गेवेंद्र वैष्णव,की ऐतिहासिक सम्मान के साथ सेवानिवृत्त के दौरान विद्यालय परिवार ने नम आँखो से विदाई दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
तीनो सेवानिर्वित शिक्षकों का पुष्प वर्षा के साथ मंच पर आमंत्रित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगो की आंहे भर आई हर कोई की उनके विषय मे चर्चा करते उनके आंखे छलक उठी।क्योंकि विगत 40 वर्षों से विद्यालय में निरंतर शिक्षा की अलख जगाने वाले महान गुरु की विछोह में हर कोई ने अपने आप मे सुना महसूस कर रहे रहे।
अपने नम्र ब्यवहार एवं कुशल नेतृत्व के साथ एक ही विद्यालय में वर्षो सेवा देकर इतिहास के पन्नो पर अपना नाम लिख दिया है।उनके द्वारा पढ़ाये हुए विद्यार्थी अनेक उच्च पदों पर सेवा दे रहे है।यह गांव के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी।इस अवसर पर शिक्षक उमर कुरैशी ने छात्र छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को संबोधित करते हुवे वर्षो से सेवा दे रहे अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एक शिक्षक कभी रिटार्यड नही होता।
भले ही नौकरी से सेवानिवृत्त हो सकते हैं पर शिक्षा सदैव किसी न किसी रूप में समाज को देता रहता है इस लिए हरेक शिक्षको को यह जानना जरूरी है कि गुरु अबोध बालक बालिका की भविष्य निर्माता होता है चाहे जिस रूप में ढालना चाहे ढाल सकते है।क्योंकि गुरु ही एक ऐसा हस्ती है जो सदैव अपने शिष्य- शिष्या के आगे बढ़ाने हेतु तत्पर रहते है।
इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
मोहम्मद उमर कुरैशी,मदन मेहर,गेवेंद्र बैष्णव,होनहार वैष्णव, रामकुमार साहू,दुष्यंत कुमार जायसवाल, विभा शर्मा, दिलीप पटेल, श्रद्धा कौशिक, अजय कुमार ध्रुव,अनिल कुमार जायसवाल, नितेश कुमार पाण्डेय,राजेन्द्र कुमार साहू,
इस अक्सर पर हाईस्कूल प्राचार्य – पिंकी शर्मा, नेमगिरी गोस्वामी
समन्वयक – गौकरण डिंडोले प्रमिला कश्यप, , गायत्री ठाकुर , राजकुमारी शर्मा,कु उषा,कु पूनम यादव, श्वेता ठाकुर राजेन्द्र साहू, संजीव पांडेय सुभाष चतुर्वेदी, लैन दास बंजारे,राजेन्द्र साहू, जनपद सदस्य लोकेश बिसेन,
नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, हेतराम धुरी,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राममचंद्र साहू,अध्यक्ष शाला विकास समिति ईश्वर चतुर्वेदी,मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम का कुशल संचालनगौकरण डिंडोले व आभार प्रदर्शन सुभाष चतुर्वेदी ने किया ।