छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
अवैध रूप से संचालित चिकित्सा प्रतिष्ठानों (क्लिनिको) की अब खैर नही
मुंगेली–तगंगा मे अवैध रूप से संचालित क्लिनिक सीलमं/ जिले मे अवैध रूप से संचालित चिकित्सा प्रतिष्ठानों (क्लिनिको) की अब खैर नही होगी । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर अनुविभागीय दंडाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कार्य पालिक दंडाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जिले मे संचालित चिकित्सा प्रतिष्ठानों (क्लिनिको) की नियमित और आकस्मिक जाॅच की जा रही है। जाॅच में अवैध पाये गये चिकित्सा प्रतिष्ठानों (क्लिनिको) के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला नोड़ल अधिकारी डाॅ. सुरेश रात्रे, नायब तहसीलदार एवं कार्य पालिक दंडाधिकारी श्री उमाकांत जायसवाल और नर्सिंग होम एक्ट के तहत नियुक्त प्रभारी लिपिक श्री योगेंद्र भास्कर द्वारा जिले के सेतगंगा के डाॅ. रामजी शर्मा एवं श्री दूजराम देवांगन के द्वारा उनके घर में संचालित क्लिनिक में दबिश दी गई । दबिश के दौरान क्लिनिक पर अवैध रूप से एलोपैथिक दवाईयां पाई गई जिसे जप्त कर उनके घर में संचालित क्लिनिक को सील किया गया और संबंधित को चिकित्सकीय कार्य बंद करने के निर्देश दिये गये।