ब्यूरो रिपोर्ट
तख़तपुर के सद्भावना क्रिसमस रैली में भक्ति से सराबोर हुए मसीही जन
ग्रामीण क्षेत्रों से अनेक टोलिया हुए शामिल
तख़तपुर– विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों के जरहागांव, छतौना,पेंड्रीडीह, बुचवाकापा,भथरी, अमोरा,लाटा, बरदुली, केंवटाडबरी, खपरी आदि छोटे बड़े चर्चो से आकर्षक झांकी बनाकर अपने अपने गांव की आकर्षक टोलियों के साथ सद्भावना क्रिसमस रैली तख़तपुर में शामिल हुए। गुब्बारों, रंग- बिरंगी लाइट, क्रिसमस ट्री, से सुसज्जित वाहन में बैठे लाल कपड़े में सांता क्लाज बने लोग प्रभु आगमन का संदेश सुनाते गीत गाते चॉकलेट बांटते उत्साह के साथ सैकड़ों संख्या में जयकारे लगाते हजारों मसीही शामिल हुए।
मसीही युवा वेलफेयर एवं डेवलोपमेन्ट समिति व संयुक्त मसीही संगठन के तत्वावधान में रविवार की शाम मिशन कम्पाउंड चर्च परिसर से क्रिसमस सद्भावना रैली निकली। अलौकिक दृश्यों से सुसज्जित अनेक वाहनो में आकर्षक सजावट के साथ निकाली गई रैली में सैकड़ों की संख्या में मसीही समाज युवा, बच्चे, महिलाएं शामिल हुए। रैली की अगुवाई शहर के विभिन्न चर्च पादरियों ने की। मिशन कंपाउंड से पुराना बस स्टैंड, भ्रमण करते हुए मंडी चौक होते हुए पुष्प वाटिका में गीत संगीत की धूम रही
जगह-जगह हुआ स्वागत
रैली का हर चौक-चौराहे पर जोरदार स्वागत हुआ। नया बस स्टैंड, संगम नगर,मंडी चौक, सहित अनेक
संयुक्त मसीही संगठन के आयोजन में दिखा उत्साह इस दौरान गीत-संगीत पर नाचते- झूमते चल रहे थे युवा,इस दौरान शांति के प्रतिक मसीही समाज के अगुवे ने ख्रीष्ट जन्म उत्सव का संदेश दिया।
युवाओं,बच्चों में दिखा जबर्दस्त उत्साह
रैली में शामिल मुवाओं में जबर्दस्त उत्साह झलक रहा था। वाद्य गीत-संगीत की मस्ती के बीच झूमते-नाचते रहे। वहीं वाहनों में चरनी में माता मरियम, यीशु व गढ़रियों के रूप में जीवंत झांकी सजाई गई जो विशेष तौर पर आकर्षण का केन्द्र रही। रैली में शामिल लोग हाथ में तख्ती लिए हुए थे जिसमें प्रभु यीशु आ रहे हैं।, बडा दिन मुबारक हो, येशु हो तेरी जय-जय कर जैसे संदेश लिखे हुए थे।
सांता क्लाज बना आकर्षण का केंद्र
क्रिसमस रैली शामिल ज्यादातर लोग शांताक्लाज की वेशभूषा में नजर आए। छोटे बच्चे से लेकर युवा, महिलाएं सिर पर टोपी से लेकर पांव तक लाल व सफेद पट्टी की ड्रेस में नजर आ रहे थे। शांताक्लाज की वेशभूषा में पैदल चल रहे थे। वहीं रैली में आर्टिफिशियल क्रिसमस ट्री की सजावट की गई थी ,जो आकर्षण का केन्द्र रहा।इस अवसर पर रैली में शामिल धर्म प्रमुखों का फूल मालाओं स्वागत किया गया। इस दौरान धर्म गुरुओं में रेव्ह आशीष दान ,
नवीन मसीह हारून मसीह,आशीष वानी रविन्द्र मसीह , अरूण सिंह ,अमित सुखनंदन,सुजीत दास आनंद मसीह ,विनित लाल ,रोड्रीक जॉन ,राजेश माथुर सत्यानंद लाल कुलदीप घनानंद रैली के सामने तथा पीछे मसीहीजन चलते रहे।