ब्यूरो रिपोर्ट
जरहागांव गांधी मैदान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ
खेल में खिलाड़ी भावना से मिलती है सफलता- दुर्गा साहू
मुंगेली– राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जरहागांव के गांधी मैदान में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू के कर कमलों से रिबन काट कर किया गया। तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में अनेक टीम शिरकत कर रहे है ।खेल प्रतियोगिता के शुरुवात में कतार बद्ध खिलाड़ियों से दुर्गा उमाशंकर साहू ने परिचय प्राप्त किया। ग्रामीण क्षेत्रो में कबड्डी खेल का मंच देना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।यह खेल केवल देश मे ही नही अपितु अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुके है। शिक्षा के साथ खेल अनिवार्य है इससे शाररिक,मानसिक, बौद्धिक विकास होने के साथ खेल के क्षेत्र में भी खिलाड़ी अपना कैरियर बना कर क्षेत्र प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकते है। इस तरह से आयोजन से ग्रामीण बच्चों को अपना प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है । उक्त उदगार मुख्य अतिथि पर आसन्दी जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने ब्यक्त किया।
आयोजन समिति के अथक प्रयास के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का भब्य आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों हेतु भोजन, आवास, मेडिशिन के अलावा मैदान में बेहतरीन ब्यवस्था किया गया है ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके
जरहागांव मंडल अध्यक्ष नरेश पटेल ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शाम को उप मुख्यमंत्री अरुण साव सामिल होंगे इस दौरान बरेला से जरहागांव तक स्वागत की भब्य तैयारी की जा रही है जगह जगह आतिशबाजी के साथ स्वागत किया जाएगा।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थित
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे सरपंच धीर सिह बंजारे, विशिष्ट अतिथि तहसिलदार कमलकिशोर पाटनवार,थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा, भाजपा नेता उमाशंकर साहू, अश्वनी कश्यप, बेदप्रकाश कश्यप,रोहित यादव,सुरेंद्र कश्यप,रामदेव कश्यप,उमेश कश्यप, तरुण साहू, चन्द्रभान बैष्णव,अक्षत वैष्णव, संतोष साहू,