ब्यूरो रिपोर्ट
कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम
स्पर्धा प्रतिभा प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंचः साव
मुंगेली– जरहागांव के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर जरहागांव में प्रथम आगमन के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव का जगह जगह पर स्वागत किया गया। इस दौरान सर्व प्रथम बरेला में मंडल अध्यक्ष नरेश पटेल के अगुवाई में डिप्टी सीएम अरुण साव का स्वागत किया गया। जिसमे राकेश सिंह बैस, डॉ विजय दिवान, नोहरसिह ठाकुर शंकर यादव, डॉ हरिश पटेल, सरपंच कृष्णा यादव, डॉ रामकुमार साहू,बंटी सेमरिया, विनोद पटेल, शिव कुमार साहू ,सुरेंद्र पांडेय ने स्वागत किया बरेला से बाजे गाजे के साथ जरहागांव पहुंचे। जरहगांव के – मंच पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गज माला से स्वागत किया। मुख्य रूप उमाशंकर साहू, राज साह, अश्वनी कश्यप, वेदप्रकाश कश्यप, खोजी राम, तरुण साह, मनोज साहू ने स्वागत किया।
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जरहागांव क्षेत्र वर्षों से कबड्डी के नाम से जाना जाता रहा है। यहां बड़े बड़े खिलाड़ी पैदा हुए हैं। यहां के लिए सदा मेरा सहयोग रहेगा। जरहागांव को आगे लेकर जाना है, उन्होंने खिलाड़यिों से कहा कि प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता एक बेहतरीन मंच है।
मंच से डिप्टी सीएम अरुण साव का स्वागत करते हुए।
खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। जरहागांव से मेरा बचपन का नाता है। यहां दशहरा देखने आते थे। यहां से मेरा दिल से जुड़ाव है। उन्होंने सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की राशि देने की घोषणा की, तपश्चात विजेता प्रतिभागियों को शील्ड, कप से पुरस्कृत किया गया ।इस मौके पर राजेन्द्र जायसवाल, रमाशंकर कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, रामदेव कश्यप, अतुल नमन, आशु, बिट्ट, समीर, संतोष साहू, मनोज कुमार, हीरा सिंह नेताम, लोचन, संगीता डेविड, उमेश कश्यप,शशिकांत लाल,संतोष साहू,सुरेंद्र कश्यप ,उमेश साहू, तरुण साहू,आदि उपस्थित रहे।ये रहे विजेता
महिला कबड़ी से अमलीकापा टीम के प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय खेरी टीम तथा तृतीय डिडोरी टीम ने विजेता रहे। बालक टीम से गधा वर्सेस कोरया टीम के बीच फाइनल काही खेला गया। जिसका टॉस डिप्टी सीएम द्वारा किया गया। जहां कोरथा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजय का परचम लहराया। डिप्टी सीएम व जिला पंचायत सदस्य दुर्ग उमाशंकर साहू, जितेस मरद्वाज, शैलेश पाठक के करकमलों से प्रथम पुरस्कार 5100 सौ एवं शोल्ड, द्वितीय 3100 से शील्ड तथा तृतीय 2100 के साथ बेस्ट ब्लॉकर, बेस्ट केचर, बेस्ट रेडर के साथ प्रतिभागियों को संत्वना पुरस्कार दिया गया।
मंच पर इनकी रही उपस्थिति
मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव, शैलेश पाठक, जिला सदस्य दुर्गा साहू जनपद उपाध्यक्ष पवन पांडेय, नितेश भारद्वाज मंडल अध्यक्ष नरेश पटेल, भाजपा नेता उमाशंकर साहू श्रीकांत पांडेय, धीर सिंह बंजारे, मोहन मत्लाह शामिल रहे।