ब्यूरो रिपोर्ट
वार्ड क्रमांक 1 में सड़को का बिछ रही है जाल
पार्षद कोमल सिह ठाकुर ने ठाना हर गली मोहल्ले में सड़क बनान
तख़तपुर-वार्ड क्रमांक 1 नरेंद्र ठाकुर के घर से राजू यादव के घर तक जब से बस्ती निर्माण हुआ था तब से रोड नहीं था और जनता रोड के लिए परेशान थे बरसात के दिनों में इतनी कीचड़ हो जाती थी की गाड़ी चलना तो दूर पैदल चल पाना मुश्किल था जिसे देखते हुए पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने नगर पालिका अधिकारी से बात कर रोड निर्माण के लिए आवेदन दिए जिसे पूर्ण करते हुए अधोसंरचना मद मैं शामिल कर 100 मीटर रोड पास हुआ जिनका लागत 3 लाख 38 हजार की लागत से रोड बन रहा है जिसका भूमि पूजन वार्ड वासियों के साथ पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने वार्ड के बुजुर्गों के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ रोड निर्माण का पूजन कर प्रारंभ किया
वही बंगला पारा में सड़क नवीनीकरण किया जा चुका है जिसे देखते हुए लोगों के मन में उत्साह उमंग है कई वर्षों से खराब सड़क बनने को तैयार हो रहे हैं जिसमें कोमल सिंह ठाकुर ने कहा वार्ड की सेवा के लिए जनता ने हमें चुना है जिनके हम निर्वाह पूरे निष्ठा से कर रहे हैं आगे भी वार्ड के हर समस्या के लिए हम तत्पर रहेंगे और विकास की और वार्ड क्रमांक 01 को ले जाएंगे वार्ड क्रमांक 1 में कोमल सिंह ठाकुर के पार्षद बनने के बाद कई रोड बन कर तैयार हुए कई नाली बनकर तैयार हुए सक्रिय भूमिका से वार्ड का विकास हो रहा है वार्ड वासियों ने बहुत दिनों से यह रोड निर्माण के लिए इंतजार कर रहे थे पार्षद कोमल सिंह ठाकुर के प्रयास से यह रोड निर्माण पूर्णता की कगार पर है और अब वार्ड के जनता के मन में खुशहाली है बहुत दिन से खराब पड़ा हुआ रोड बनाकर निर्माण होने वाला है इस अवसर पर वार्ड के हीरेंद्र कश्यप विश्वनाथ यादव मालती यादव आयुष यादव कौशल गंधर्व बड़ी संख्या में महिला उपस्थित रहे