ब्यूरो रिपोर्ट
सेजेस के वार्षिकोत्सव में भाव विभोर हुए दर्शक
हम दल से नही दिल से राजनीतिक करते है- धर्मजीत सिह
तख़तपुर– नगर के स्वामी आत्मनंद अंग्रेजी स्कूल में वार्षिक उत्सव का भब्य आयोजन किया गया- कार्यक्रम के शरुआत माँ सरस्वती की सस्वर पाठ कर किया गया। अन्छुवे पहलुओं से सराबोर मंत्र मुग्ध कर देने वाली गीत,संगीत ,नृत्य के प्रस्तुति से छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेझिझक मंच पर किया।
इस दौरान अडकम वाली साउथ इंडियन डांस ने समा बांधा वही देश भक्ति नृत्य ने सबका मन मोह लिया। नीव को मजबूत बनाने का काम स्वामी आत्मानंद स्कूल कर रही है,यहाँ अध्यन करना गोल्डन चांस है, यदि गुरुजनों के साथ अपने माता पिता के आज्ञा का पालन कर शिक्षा को पूरी लगन से पूरा करते है यकनिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है। जीवन मे अहंकार न करे क्योकि अहंकार के वृक्ष में विनाश का फल लगता है ,अहंकार को त्याग कर नम्र बने ताकि एक अच्छे विद्यार्थी होने के साथ शाला ,देश परिवार का नाम रोशन कर सके। उक्त उद्गार मुख्यातिथि पर आसन्दी विधायक धर्मजीत सिह ने ब्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तख़तपुर से मेरा पुराना नाता रहा है जो आज मुझे इस विधानसभा में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
इस स्कूल का नाम गायब हो रहा था जिनका अस्तित्व को बचाने के लिए मुद्दा उठाया गया।स्वामी आत्मानंद स्कूल का तारीफ करते हुए कहा कि तख़तपुर का स्कूल देखने से मन गदगद हो गया यहाँ की प्राचार्य मौशमी राबिंसन से यह सिद्ध कर दिया है कि केवल नाम है नही यहाँ काम भी किया जा रहा है।उन्होंने प्राचार्य से कहा कि विकास के विकास के दिशा में कार्य करें किसी राजनीति से डरने की जरूरत नही जब भी पुकारेंगे सदैव सामने पायेंगे क्योंकि हम दल से नही दिल से राजनीति करते है। इस दौरान क्रायक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को सील्ड,मैडल,गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया।
।इस अवसर पर बंशी पाड़े, लव पांडेय,कांशी देवांगन, वंदना बाला सिह,वरुण सिह,शिप्रा शमूएल,नैन लाल साहू,कृष्ण कुमार साहू,तिलक देवांगन,दिलीप तोलानी गुलजीत खुराना, हनी पांडेय, आयुष सिह,सोहन कश्यप, अमित मंदानी के साथ प्राचार्य मौसमी राबिंसन आबिद अंसारी,महेश पाठक, श्रीकांत मिश्रा,आकाश शर्मा, मनीष मिश्र,हुमा सिद्दीकी, वाशु बरेठ, नेहा सिह ठाकुर,स्कूल स्टाफ छात्र छात्रएं मौजूद रहे।