ब्यूरो रिपोर्ट
खेलो इंडिया स्टेट सेंटर एक्सीलेंस बिलासपुर में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल 05 से 08 जून तक
मुंगेली // खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश के लिए स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में 05 से 08 जून तक चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। चयन ट्रायल के लिए बालक-बालिकाओं की उम्र 13 से 17 वर्ष होना चाहिए। तीरंदाजी एवं हॉकी खेल के लिए चयन ट्रायल का आयोजन 05 व 06 जून और एथलेटिक एवं कबड्डी खेल के लिए चयन ट्रायल आयोजन 07 व 08 जून को किया जाएगा।
वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री संजय पाल ने बताया कि खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई बिलासपुर अंतर्गत तीरंदाजी, हॉकी एवं एथलेटिक बालक-बालिका की आवासीय खेल अकादमी एवं राज्य शासन द्वारा बालिका आवासीय कबड्डी अकादमी संचालित है। आवासीय अकादमी में सत्र 2024-25 में नवीन खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को खेल विधा में प्रशिक्षण के साथ खेल किट, सामाग्री, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर आदि की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी उक्त तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।