Breaking News

शासकीय हाई स्कूल खम्हरिया में सफाई अभियान चलाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट

शासकीय हाई स्कूल खम्हरिया में सफाई अभियान चलाया गया।

बिलाईगढ़ा/ कलेक्टर डीके साहू के आदेशानुसार सत्र प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालयों को साफ सफाई एवं रंगरोगन करने के साथ बच्चो के मनभावना आकर्षक बनाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दिशा पर जिला शिक्षा अधिकारी भगत सिंह के निर्देशन पर प्राचार्य सेवक लाल पटेल के मार्गदर्शन में हाई स्कूल . में सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान सफाई कर्मचारियों के विशेष सहयोग के साथ स्कूल प्रांगण, क्लास रूम, खेल मैदान आदि का सफाई किया गया

इस अवसर पर प्राचार्य सेवक लाल पटेल ने बताया की स्कूल शिक्षा की मंदिर होती है जिन्हे साफ सफाई रखना हम सब की जिम्मेदारी होती है। यदि कक्षा साफ होती है तो मन साफ होता, मन साफ होता है तो मां सरस्वती की वास होती है जिससे स्वास्थ्य एवं शिक्षा में निरंतर विकास होती है इस लिए चाहे घर मोहल्ले हो या स्कूल हर कोई साफ सफाई को ध्यान में रखे और कूड़े करकट को डस्टबिन में रखकर उचित स्थान पर जला दे या फेंके ताकि वातावरण में शुद्धता बनी रहे ।

प्राचार्य ने स्वयं हाथ में झाड़ू पकड़ कर सफाई अभियान की शुरुवात की इस दौरान स्कूल कर्मचारियों ने हाथो में झाड़ू थाम पूरे स्कूल के साफ सफाई किया गया। इस दौरान समन्वयक शरद कुमार दुबे,एन लकड़ा, एस डडसेना, एन किशोर,आर एल बंजारे, जी एस पटेल,के एन सिदार,एम वर्मा,पी एल पटेल,पी के देवांगन, आर एल साहू, डी आर साहू , डी साहू,आर निषाद,टी साहू, कु एन पटेल, डी नवरत्न, सी नायक, प्रकाश नेवले,घनश्याम दास,लखन दास भारद्वाज के साथ समस्त स्कूल स्टाफ की विशेष सहयोग रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …