डेली सब्जी मार्केट मंडी चौक के पास शुरू होने से लोगो मे  उत्साह

ब्यूरो रिपोर्ट

डेली सब्जी मार्केट मंडी चौक के पास शुरू होने से लोगो मे  उत्साह

नई नगर सरकार के दनादन काम

तखतपुर. नगर में वर्षो से चाहे सब्जी बाजार हो मछली बाजार या मवेशी बाजार जहा भी देखो अव्यवस्था का आलम बना हुआ था पर नगर में भाजपा की नई नगर सरकार तथा विधायक बनने के पश्चात नगर में विकास कार्य के साथ अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित करने में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू कमर कस कर मैदान में उतर चुके है ।उन्होंने सबसे पहले नगर में व्यवस्थित करने को प्रथम प्राथमिक देते हुए पानी,नाली के साथ बाजार में फैले अव्यवस्था को ठीक करने की पहल किया और लोगो के पास पहुंचकर उन्हें समझाया गया उनसे निवेदन किया गया जिनका फलस्वरूप डेली सब्जी मार्केट को नया स्थान मिला।

वर्षो से कब्जा अवांछित लोगो के चंगुल से छूटा बाजार  पसरा परिसर

महाराणा प्रताप मंडी चौक समीप विगत वर्षो से बाजार सेड एवं दुकानें बना हुआ था पर उसे अब तक उपयोग में नही कर सके । नतीजा यह हुआ कि शराब खोरी,अवांछित व्यक्तियों ने अपना अड्डा बना लिया। इतना ही नहीं दुकानों में लगी शटर सड़ गई या चोरो ने उखाड़ कर अपने शाम का व्यवस्था कर लिया ।चुकी समीप में हनुमान जी की मंदिर है रोजाना रोज पूजा पाठ करने जाते है पर सामने गंदगी होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी । अब उस स्थान पर सब्जी बाजार बैठने से साफसफाई के साथ नगर व्यवस्था में सुधार आयेगी। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू ने बताया की डेली सब्जी मार्केट लंबे समय से जहा लगाई जा रही थी वहा नगर वासियों के घर द्वार होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती थी।जिनकी शिकायत समय समय होती थी ।पूर्वर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान धरना प्रदर्शन के साथ अनेक बार ज्ञापन दिया जा चुका था पर कुछ हल नहीं मिल पाया जब से भाजपा की विधायक बनी है तब से लगातार नगर में विकास कार्य को प्राथमिक दी जा रही । विगत वर्ष से रुका कार्य को पूरा कर सब्जी बाजार को मंडी चौक परिसर पर बनी बाजरा पसरा को उपयोग में लाकर सब्जी व्यापारियों को स्थान दिलाया गया वे सब अपनी अपनी दुकानें सजाने में जुटे गए है। बाजार व्यवस्थित करने के दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साहू, पार्षद कोमल ठाकुर,शिव देवांगन,राजेश सोनी, जय दुबे आदि मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …