ब्यूरो रिपोर्ट
शासकीय कन्या महाविद्यालय तखतपुर ने अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
तखतपुर.बिलासपुर खेल परिसर में आयोजित शासकीय अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय तखतपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान हासिल किए। डॉ. मनोज मिंज ने पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स (45 वर्ष से कम आयु वर्ग) का खिताब जीता, वहीं डॉ. मनोज मिंज और सुश्री ऋचा जांगड़े ने मिक्स्ड डबल्स बैडमिंटन में विजयी प्रदर्शन किया। इसके साथ, डॉ. विकास चंदानी ने टेबल टेनिस सिंगल्स (45 वर्ष से कम आयु वर्ग) का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा, पुरुष और महिला बैडमिंटन सिंगल्स में भी डॉ. विकास चंदानी और सुश्री ऋचा जांगड़े ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि डॉ. पी.के. पांडेय अपर संचालक उच्च शिक्षा, क्षेत्रिय कार्यालय बिलासपुर ने महाविद्यालय की टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि तखतपुर महाविद्यालय की टीम ने अपने कौशल, अनुशासन और समर्पण से प्रतियोगिता में श्रेष्ठता का परिचय दिया है। डॉ. पांडेय ने टीम को अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।
महाविद्यालय की इस सफलता का श्रेय सम्माननीय प्राचार्य डॉ. एस. के. यादव के निरंतर मार्गदर्शन और उनकी कुशल नेतृत्व को जाता है। साथ ही, महाविद्यालय की टीम के सभी प्रतिभागियों की अथक मेहनत, उत्साह और समर्पण ने इस उपलब्धि को संभव बनाया, जिससे महाविद्यालय की प्रतिष्ठा और गौरव में वृद्धि हुई है।