जल जीवन मिशन के मिशन संचालक डॉ. भूरे ने जिले के विभिन्न ग्रामों का किया दौरा*

ब्यूरो रिपोर्ट

जल जीवन मिशन के मिशन संचालक डॉ. भूरे ने जिले के विभिन्न ग्रामों का किया दौरा

ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल उपलब्धता की ली जानकारी

ठेकेदारों को शेष कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

मुंगेली // जल जीवन मिशन के मिशन संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आज लोरमी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने वहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से चर्चा कर स्वच्छ पेयजल उपलब्धता की जानकारी ली। मिशन संचालक डॉ. भूरे ने ग्राम घोरबंधा, गोड़खाम्ही एवं तेलीखाम्ही में जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति, हितग्राहियों की संख्या, उपलब्ध कराए गए नल कनेक्शन और पानी टंकी की क्षमता आदि की जानकारी ली और प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम के सरपंचों से गॉव की समस्याओं एवं उनके निराकरण के संबंध में भी चर्चा की।
इसके पश्चात मिशन संचालक डॉ. भूरे ने लोरमी रेस्ट हाउस में जल जीवन मिशन के ठेकेदारों की बैठक लेकर योजनांतर्गत शेष बचे हुए कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को पूरी सक्रियता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके अंतर्गत हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी एसडीएम  अजीत पुजारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्र.कार्यपालन अभियंता  कुंदन राणा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …