Breaking News

लॉक डाउन में भी शराब कोचिये को नही है भय,, मस्तूरी पुलिस ने कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार,,

छग  ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389150897)

बिलासपुर:-लॉक डाउन के दरमियान शासकीय शराब दुकान बंद होने से मस्तूरी क्षेत्र में शराब खपाये की संभावना थी इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अवैध शराब की विक्रेताओं के सक्रिय होते ही तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश मस्तूरी थाना प्रभारी मस्तूरी को दिए थे ,मामले की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संजय ध्रुव व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय द्वारा भी अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं पर नजर रखते हुए कार्यवाही करते मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह को दिया गयाको दिया गया जिस पर जिस पर मुखबिर के सक्रियता से ग्राम सरगांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर खपाने की फिराक में थे. जिस पर मस्तूरी पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर कार्यवाही किया गया जिसमें ग्राम सरगांव से भागवचंद मनहर कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब जप्त की जिनके विरुद्ध थाना मस्तूरी में धारा 34(2 )59(क) 47(क)आबकारी एक्ट के तहत अरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यालय प्रस्तुत किया गया, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी,फैजुल शाहक अजीत कांत संतोष पाटले का सराहनीय भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …