Breaking News

चेतना विरुद्ध नशा अभियान के तहत् थाना तखतपुर पुलिस के द्वारा ग्राम बेलपान में लगाया गया जागरूकता कैम्प

ब्यूरो रिपोर्ट

चेतना विरुद्ध नशा अभियान के तहत् थाना तखतपुर पुलिस के द्वारा ग्राम बेलपान में लगाया गया जागरूकता कैम्प

नशा से होने वाले नुकसान के बारे में दी गई जानकार

तखतपुर.. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशन में चलाये जा रहे नशा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम *चेतना विरुद्ध नशा अभियान* के तहत  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण)  अर्चना झा के मार्गदर्शन में थाना तखतपुर पुलिस द्वारा ग्राम बेलपान के ग्रामीणों व हाईस्कुल के छात्र छात्राओ को एकत्रित कर समक्ष अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी तखतपुर देवेश सिंह राठौर एवं थाना तखतपुर पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम बेलपान हाईस्कूल के छात्र छात्राओ व ग्रामीणजनों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशा न करने की सलाह दिया तथा यातायात की जानकारी देकर लोगो से यातायात नियमों का पालन करने के लिये आग्रह किया गया, और साथ ही महिला संबंधी अपराधों के बारे में परिचर्चा कर सामाज में होने वाले महिलाओं से संबंधित अपराधों पर नियंत्रण लाने के लिये महिला सशक्तिकरण हेतू छात्राओं को सुझाव दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में नूपुर उपाध्याय अनु अधि. पुलिस कोटा, थाना प्रभारी तखतपुर देवेश सिंह राठौर, थाना तखतपुर पुलिस स्टाफ व ग्राम बेलपान सरपंच गरीबा यादव, बेलपान हाईसकुल के प्रचार्य, शिक्षक व अन्य गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

अवैध शराब बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार 

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट  अवैध शराब बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का …