ब्यूरो रिपोर्ट
जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन
महिला खेल का होगा आयोजन, राहुल देव
449 आवेदन में 240 का हुआ त्वरित निराकरण
मुंगेली.. सरकार के मंशा अनुरूप ग्राउंड फ्लोर में पहुंचकर आम जनो की समस्या को समाधान करने के उद्देश्य से शिविर लगाकर जनता के समस्याओं को समाधान करें मुंगेली जिले जरहागांव के ग्राम पंचायत कोना में एक दिवसीय जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान कलेक्टर राहुल देव, एसपी भोजराम पटेल ने कार्यक्रम स्थल पर लगी सभी विभागों के स्टालों का अवलोकन किया, इस दौरान सीएमएचओ प्रभात चंद्र प्रभाकर के मार्गदर्शन एवं बीएमओ ज्वाला प्रसाद के निर्देशन पर स्वास्थ्य टीम की स्टाल लगाई गई जहां आम जनो ने स्वास्थ्य जांच कराए इस अवसर कलेक्टर राहुल देव एवं एसपी भोज राम पटेल ने बीपी जांच कराकर आम जनों को स्वास्थ्य जांच कराने प्रेरित किया, ।कार्यक्रम स्थल पर लगे अनेक विभागों में आवेदन प्राप्त हुआ जिस पर त्वरित निराकरण करने कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया ।जन समस्या निवारण शिविर नोडल अधिकारी सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि शासन के समस्त योजनाओं के लाभ किस तरह से आम जनों तक पहुंचाने से लेकर उन्हें लाभ दिलाने का काम प्रशासन कर रहे है। तथा उन्होंने कहा कि हर परिवार को आवास बनाने की मंशा व्यक्त किया तथा उन्होंने सरकार के सभी योजनाओं के लाभ लेने प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर के हाथों से अन्न प्रासन कर उन बच्चों को पुष्पहार से स्वागत किया ।तथा महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें उचित मार्गदर्शन करे ताकि कोई बच्चे कुपोषित न रहे। एसपी भोजराम पटेल ने सायबर सेल की तकनीकी जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं आम जनों को मोबाइल से डांका डालकर पैसे उड़ाने वाले लोगों से सावधान रहने के साथ मोबलइल के उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
इन विभागों की लगी स्टॉल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,जिला रोजगार एवं स्वरोजगार योजना, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग,समाज कल्याण विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग,महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना,विद्युत विभाग,प्रधान मंत्री आवास योजना, शिक्षा विभाग, सौर समाधान एप,आयुष विभाग,सहकारिता विभाग,लोक एवं स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग,प्रधान मंत्री सड़क, ग्रामीण यांत्रिक विभाग,मनियारी जल संसाधन,मछली पालन विभाग,आबकारी विभाग,माइनिंग विभाग,वन विभाग,उद्यानिकी विभाग के स्टालों में आवेदन लिया गया ।
इन सामग्री को हितग्राहियों को किया गया वियतरण
शिविर में उपस्थिति हितग्राहियों में 05 लोगों को प्रतीकात्मक रूप से आयुष्मान कार्ड, 05 किसानों को कृषि बीज और 05 किसानों को सब्जी बीज मिनी किट, 03 लोगों को लर्निंग लाइसेंस का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में 70 वर्ष से अधिक उम्र के 24 वरिष्ठजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में 131 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। आयुष विभाग द्वारा 260 लोगों का स्वास्थ्य जांच एवं काढ़ा वितरण किया गया। 08 लोगों का आधार कार्ड पंजीयन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर राहुलदेव,एसपी, भोजराम पटेल,एसडीएम पार्वती पटेल, सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, समाज कल्याण विभाग उप संचालक ए पी गौतम,तहसीलदार, कमल किशोर पाटनवार, सीईओ राजीव तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष पवन पांडेय,महेंद्र साहू,मनहरण जायसवाल, सरपंच ऋषि दीवान,अजय दीवान, सीएमएचओ प्रभात चंद्र प्रभाकर, बी एमओ ज्वाला प्रसाद कौशिक, एस राज, डीईओ सी के घृतेश बीईओ प्रतिभा मंडलोई, आदि मौजूद रही।