ब्यूरो रिपोर्ट
सीएन आई स्थापना दिवस पर सीएनआई चर्च तखतपुर में हुई आराधना
केक काटकर मनाया गया स्थापना दिवस
तखतपुर. सी एन आई स्थापना दिवस के अवसर डायसिस के निर्देशानुसार सी एन आई चर्च तखतपुर में स्थापना दिवस की आराधना की गई। इस अवसर पर रेव्ह नवीन मसीह की प्रार्थना से आराधना की शुरुआत की गई। आराधना के मुख्य वक्ता एम प्रसाद ने सीएनआई स्थापना के इतिहास पर रौशनी डालते हुए कहा कि सीएनआई की स्थापना 29/11/ 1970 में हुई सीएनआई सीनड का मुख्यालय दिल्ली में है।उन्होंने बताया कि सीनड के अंतर्गत 27 डायसिस सम्मिलित है।
जिनका अध्यक्ष मेडरटर होता है। इसी तरह से छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पश्चात छत्तीसगढ़ को 1/01/2010 में डायोसिस बनाया गया जिनका अध्यक्ष बिशप होता है उनके द्वारा सभी चर्चों का संचालन किया जाता है। जहां चयनित कार्यकारिणी समिति के निर्णय अनुसार पादरी, डिकन, धर्म सेवकों के साथ धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों का सुसंचालन किया जाता है। इस अवसर पर प्रदीप स्काट,हरेंद्र प्रसाद,पी बेनेट ,अर्चना स्काट, मीना नथानिएल,अर्चना खांडे,मंजू जान,अलका मसीह,अनीता दास, अलका नवीन मसीह,निशा विल्सन,सम्मू बाला,सरिता मसीह,अलीशा जार्ज आदि मौजूद रहे