ब्यूरो रिपोर्ट
डीओ/टीओ जारी कर धान परिवहन कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मुंगेली.. क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रो में धान की उठाव नहीं होने से क्षेत्र के अनेक उपार्जन केंद्रों ने जिला अध्यक्ष के समक्ष धान खरीदी करने असमर्थ जताई थी । जिनके परिपेक्ष्य में सेवा सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने। लिखित में कलेक्टर राहुल देव को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में बताया कि सहकारी समितियां किसानों की समितियां है ये समितियां मात्र मार्कफेड की कार्य धान खरीदी ऐजेंट की रूप में कार्य करती है यदि समय पूर्व धान परिवहन नहीं होने से समितियां लाभ के स्थान पर धान सुखद होने पर हानि में जा सकती है छ ग शासन के आदेशानुसार मुंगेली जिले में 105 धान उपार्जन केन्द्रों द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी निर्विवाद सफलता व शांति पूर्वक जिला प्रशासन के सहयोग से धान खरीदी कार्य प्रगति पर है परंतु अत्यंत खेद का विषय है कि समी उपार्जन केन्द्रों पर बफर लिमिट से ज्यादा धान का उपार्जन किया जा चुका है 14 नवंबर से अब तक 1989181.20 क्विटंल धान खरीदी किया जा चूका है खरीदी के विरुद्ध धान परिवहन 235122.40 है और उपार्जन केन्द्रों पर 1754058.80 परिवहन हेतु शेष है कई उपार्जन केन्द्र में जगह की कमी होने के कारण धान खरीदी प्रभावित हो रहा है ऐसी परिस्थिति में 0% लाने में कठनाई होगी सही समय पर धान परिवहन नहीं होने के कारण धान में सुखद आना तय है इसलिए अतिशीघ्र धान परिवहन कराया जावे। धान उठाव नहीं होने के कारण जिले के लगभग सभी उपार्जन केन्द्रों में समस्या बनी हुई है बताया कि कलेक्टर के द्वारा एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि उक्त अवधि तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे धान खरीदी को लेकर उचित निर्णय लिया जाएगा इस दौरान अध्यक्ष भोला राम यादव,दशरथ सिंह ठाकुर,राजेश मिश्रा, राकेश दुबे, निखिल सोनी,गोकुल कश्यप,माखन जायसवाल, विजय बंजारे,अशोक साहू,विकास पांडेय ज्ञानेश्वर चंद्र
महेश सोनी,माखन जायसवाल, बंशीलाल साहू, शैलेन्द्र पाली,जुठेल जायसवाल,राजेश साहू,कनकराम साहू, जयप्रकाश चंद्राक
कार्तिक ध्रुव, संजय जायसवाल, रामप्रद कश्यप, अशोक साहू,मनीष सिंह वर्मा हेमप्रकाश नोर्गे
टेकलाल कश्यप,लालजी साहू,निकेश सोनकर
जीवन लहरी सुरेश वैष्णव, विकास पांडेय मुरली मनोहर चंद्राकर,ज्ञानेश मानिकपुरी
विक्रम सिंह, प्रवीण जायसवाल गुलशन साहू दीपक सिंह, विजय बंजारे,परस राजपूत आदि मौजूद रहे।