नगरीय निकाय निर्वाचन: कल सुबह 09 बजे से होगी मतगणना, तैयारी पूरी

ब्यूरो रिपोर्ट

नगरीय निकाय निर्वाचन: कल सुबह 09 बजे से होगी मतगणना, तैयारी पूरी

मुंगेली, लोरमी, पथरिया एवं सरगांव में होगा मतगणना का कार्य

मुं मुंगेली..राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों के मतों की गणना 15 फरवरी 2025 को प्रातः 09 बजे से किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय जिला ग्रंथालय में नगर पालिका मुंगेली, बी.आर.साव स्कूल कक्ष क्रमांक 12 में नगर पंचायत जरहागांव एवं कक्ष क्रमांक 31 में नगर पंचायत बरेला का मतगणना कार्य किया जाएगा। इसी तरह नगर पालिका लोरमी अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल लोरमी, नगर पंचायत पथरिया अंतर्गत सांस्कृतिक भवन पथरिया और नगर पंचायत सरगांव अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल सरगांव में मतगणना कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतगणना कार्य के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थलों में सभी तैयारियां सुरक्षा, चिकित्सा, बैठक व्यवस्था, विद्युत सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने बेहतर तरीके से मतगणना सम्पन्न कराने हेतु सहयोग करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने बताया कि मतगणना स्थलों में चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। केवल पासधारकों को ही मतगणना परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गाड़ी पार्किंग एरिया में खड़ी करनी होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा।

मतगणना पर्यवेक्षकों एवं सहायकों को दिया गया गहन प्रशिक्षण

नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतगणना कार्य के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायकों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक  रामप्रसाद चौहान ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना कार्य के लिए बेहतर तरीके से प्रशिक्षण लेने एवं प्रक्रियाओं को समझने के लिए प्रेरित किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि मतगणना स्थलों में ईडीबी की गिनती के लिए अलग टेबल की व्यवस्था की गई है। टेबल में मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों के द्वारा मतगणना कार्य किया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने बताया कि प्रशिक्षण में मतगणना के पूर्व तैयारी, जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना, ईवीएम से मतगणना की व्यवस्था सहित विभिन्न प्रपत्रों को भरकर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रॉग रूम मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों तथा कर्तव्य मतपत्र एवं कंट्रोल यूनिट के मतों की काउंटिंग की प्रक्रिया को सरलता से विस्तारपूर्वक समझाया। साथ ही सैद्धांतिक नियम कायदों के अलावा हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर  जी. एल. यादव, मुंगेली रिटर्निंग आफिसर  पार्वती पटेल, पथरिया रिटर्निंग आफिसर बी. आर. ठाकुर, लोरमी रिटर्निंग आफिसर  अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नरेश पटेल V/ जीवराखन पटेल की कांटे की टक्कर

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट नरेश पटेल V/ जीवराखन पटेल की कांटे की टक्कर …