ब्यूरो रिपोर्ट
शनिवार को नगर पंचायत जरहागांव,बरेला प्रत्याशियों के खुलेंगे किस्मत की पेटी
मुंगेली. नव निर्मित नगर पंचायत बरेला तथा जरहागांव के नगर अध्यक्ष प्रत्याशियों वो पार्षद प्रत्याशियों की किस्मत 11 तारीख को ईवीएम मशीन में कैद किया गया है। बरेला में कुल 4157 वोट पड़ा है मुंगेली जिला प्रशासन के निर्देशन पर 15 तारीख को प्रातः 9 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी इसके लिए पूरी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कर ली गई है।
नगर पंचायत बरेला में 15 पार्षद एवं अध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशियों ने मैदान पर अपना किस्मत आजमाया है वही बात करे नगर पब्लिक ओपनियन की तो निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण यादव सेंध मारने का काम किया है सूत्रों के माने तो साइलेंट वोट पड़ने पूरा दावा किया जा रहा है साइलेंट वोट का फायदा निर्दलीय को मिल सकता है जिनके कारण लोग कोई नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे है । वही भाजपा प्रत्याशी नरेश पटेल खिलाड़ी होने के साथ भाजपा से एक मजबूत प्रत्याशी है,जिनके कारण लोगो से निकल कर यह बात सामने आ रही है कि पार्टी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व बड़े बड़े नेताओं के द्वारा सभा लेने का फायदा बीजेपी को मिलेगा। जिनके कारण जीत हासिल करने का पूरा संभावना बताई जा रही है । वही कुछ बुद्धजीवी भाजपा को पहला, कांग्रेस को दूसरा ,निर्दलीय को तीसरा बता रहे है। पर कुछ लोग निर्दलीय को पहला ,भाजपा को दूसरा कांग्रेस को तीसरा बताया जा रहा है।चूंकि मुकाबला त्रिकोणी होने के कारण लोग केवल गुणा गणित करनें में माथापच्ची कर रहे है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस से टूटकर निर्दलीय प्रत्याशी ने मुकाबला को त्रिकोणीय बना दिया है पब्लिक भाजपा प्रत्याशी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के साथ सीधा टक्कर बता रहे है यदि साइलेंट वोट।सेंधमार करेंगे तो निर्दलीय प्रत्याशी बाजी मार सकेंगे यदि मोदी फैट काम कर गया तो बीजेपी प्रत्याशी जीत की बैंड बाजा बजा सकते है ।वही लोगों के बीच से निकलकर आ रही है कि भाजपा का 40 प्रतिशत निर्दलीय का 35 प्रतिशत कांग्रेस का 25 प्रतिशत वोट पाने की पब्लिक रिपोर्ट आ रही है।
नगर पंचायत जरहागांव की बात करे तो कांग्रेस प्रत्याशी सत्यवती रामचंद्र साहू पुराना खिलाड़ी है ,वहां यदि चेहरे पर वोट पड़ा होगा तो कांग्रेस को फायदा मिल सकता है, वहां कश्यप वोट,साहू वोट अधिक पर दोनों प्रत्याशी अपने अपने समाज के वोट को परफेक्ट बता रहे है बीजेपी प्रत्याशी रुपाली वेदप्रकाश कश्यप ने दमदारी से चुनाव लड़ा है उनके साथ भाजपा सरकार है यदि मोदी लहर और स्वच्छ छवि का जादू चला तो भाजपा सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता है।
सूत्रों के माने तो जायसवाल समाज के वोट होंगे निर्णायक
भाजपा प्रत्याशी तथा कांग्रेस प्रत्याशी की सीधा टक्कर होने के कारण लोग फैसला नहीं कर पा रहे है क्योंकि कश्यप वोट, एवं साहू वोट अपना अपना नाम कर लिया पर जायसवाल वोट किधर पड़ा है ।जिधर पड़ा है वही विजेता होगा । भाजपा सरकार प्रदेश केन्द्र में होने का फायदा बीजेपी को मिलने की बातें निकल कर सामने आ रही है ।अब तक केवल लोग गुणा गणित माथापच्ची में दिन बिता रहे है।पर शनिवार को स्थिति साफ हो जाएगी और किसकी किस्मत में राज योग है इनका फिसला ईवीएम के खुलते हो जायेगा।
तब तक के लिए गुनागणित छोड़कर फ़ूरसद की नींद ले