जनपद क्षेत्र पथरिया में 01 लाख 38 हजार 709 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

ब्यूरो रिपोर्ट

मुंगेली..राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत पथरिया क्षेत्र अंतर्गत 23 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय मतदान के लिए आज मंगल भवन पथरिया में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया गया।
गौरतलब है कि पथरिया जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 96 ग्राम पंचायत के लिए 297 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 16 सेक्टर अधिकारियों तथा रिजर्व सहित 356 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिए 82 रूट बनाए गए हैं। तृतीय चरण के चुनाव में 70 हजार 162 पुरूष मतदाता, 68 हजार 542 महिला मतदाता और 05 तृतीय लिंग सहित कुल 01 लाख 38 हजार 709 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद पंचायत पथरिया क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत के 03 सीटों के लिए 20 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 25 सीटों के लिए 129 प्रत्याशी, सरपंच के 92 सीटों के लिए 443 प्रत्याशी और पंच के 881 सीटों के लिए 2107 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भाजपा प्रत्याशी नरेश पटेल ने नगर विकास की लक्ष्य को किया साझा

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भाजपा प्रत्याशी  नरेश पटेल ने किया नगर विकास की …