ब्यूरो रिपोर्ट
तृतीय चरण का चुनाव पथरिया में शांतिपूर्ण सम्पन्न, 79.31 प्रतिशत हुआ मतदान
सभी वर्गों के मतदाताओं में मतदान को लेकर दिखा उत्साहमुं
मुगेली // त्रिस्तरीय पंचायतमु निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत पथरिया में तृतीय चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर संबंधित मतदान केन्द्र पहुंचे और निर्भीक होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई। पथरिया क्षेत्र अंतर्गत गांव की सरकार बनाने के लिए कुल 79.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। मतदान समाप्ति के पश्चात् मतगणना संबंधित मतदान केन्द्रों में की गई, जिसके बाद मतदान दलों की मंगल भवन पथरिया में सकुशल वापसी हुई। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने मतदान दलों का पुष्पहार से स्वागत किया और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए उन्हें बधाई दी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण के चुनाव में 55991 पुरूष मतदाता और 54020 महिला मतदाता सहित कुल 110011 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सभी वर्ग के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान का प्रतिशत 79.31 रहा, इनमें 79.80 पुरूष मतदाता और 79.81 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं।