ब्यूरो रिपोर्ट
हरनाचाका में भव्य शपथ ग्रहण समारोह
गांव में होगी चौमुखी विकास. राजपूत
मुंगेली. मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत हरनाचाका में नवनिर्वाचित सरपंच, पंचों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जिले में ऐतिहासिक रहा। जिले का प्रथम ग्राम पंचायत है जहां शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ किया गया। समारोह के मुख्य आयोजक नवनिर्वाचित सरपंच नारायण सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं ग्रामीणों के सहयोग से भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान दारा सिंह राजपूत केंद्रीय अध्यक्ष राजपूत क्षत्रिय समाज, संतोषी परमेश्वर सिंह ठाकुर, अशोक ठाकुर के साथ समाज के वरिष्ठजन के साथ गांव के सम्माननीय लोगों के समक्ष शपथ ग्रहण किया गया ।
इस दौरान सरपंच नारायण सिंह राजपूत ने गांव के विकास केलिए संकल्पित हुए इस अवसर पर पंचगण हेमलता राजपूत, बिसाहिन मरावी,राजकुमार राजपूत, जगदीश जांगड़े,नरेश चंद्राकार,मिली यादव,परसराम यादव,कपिस निर्मलकर,मिलौकिन राजपूत,संतोषी निर्मलकर,संजू लखन सिंह ज्ञान सिंह मनी सिंह डा संतोष सिंह दिनेश यादव परसराम यादव खेम सिंह अजय बघेल शिवकुमार जांगड़े हीरादास। जगदीश जांगड़े रामेश्वर वैष्णव वेदप्रकाश ठाकुर जितेंद्र ठाकुर विमल सिंह चोलाराम बालाराम धन सिंह उमाशंकर तोक सिंह कपीश निर्मलकर मनोहर सिंह दिलीप सिंह नारायण दास वैष्णव बल्ला सिंह नरोत्तम कश्यप संजय कश्यप ललित सिंह भुनेश्वर सिंह भक्ति सिंह जीवन सिंह करण सिंह शत्रुहन सिंह राजपूत,जलेश्वरी वैष्णव ,आदि मौजूद रहे।