ब्यूरो रिपोर्ट
कोसमा में पांचवीं आठवीं के बच्चों को दीआशीर्वाद सह विदाई
परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने पर दिया जोर
मुंगेली..शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा संकुल कोना में पांचवीं आठवीं के विद्यार्थियों को आत्मीय विदाई दिया गया। ज्ञात हो कि पांचवीं की केंद्रीयकृत परीक्षा 17मार्च से और आठवीं की 18मार्च से शुरू होगी।हर साल की तरह इस साल भी विद्यालय की परंपरा अनुसार शाला की अंतिम कक्षा के बच्चों को विदाई दिया गया है। सभी बच्चों से विद्यालय में सीखे अनुभवों को नम आंखों से साझा किए। तत्पश्चात सभी शिक्षकों से आशीर्वाद लिए।
शाला परिवार द्वारा सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह के रूप में टिफिन और पेन प्रदान किया गया। शिक्षकों द्वारा भयमुक्त वातावरण में केंद्रीयकृत परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने पर जोर दिया गया। विदाई समारोह में राजेश्वरी पात्रे प्रधान पाठक मिडिल, रजनी कश्यप प्राथमिक प्रधान पाठक, शिक्षक गणों में मनोज कश्यप, खुमेश्वर सोनवानी, खीरेंद्र साहू, महेंद्र सिंह गेंदले, रामकुमार साहू, सुनील यादव, गौतम साहू, धरम दास पात्रे, मुखीराम यादव SMCअध्यक्ष मिडिल, रोहित यादव शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष प्राथमिक की गरिमामयी उपस्थिति रहा।