ब्यूरो रिपोर्ट
गुड फ्राइडे पर किया गया सात वाणियों पर मनन
तखतपुर.. सीएनआई चर्च तखतपुर में गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह की क्रूसिफाइड के दौरान कही गई सात वाणियों पर मनन किया गया ।आराधना के कुशल संचालक रेव्ह नवीन मसीह ने किया। सात वाणियों में से पहला दूसरा ,तीसरा,चौथा छठवां तथा सातवीं वाणी का प्रकाशन मुख्य वक्ता सी टी जेसन तथा पांचवी वाणी अल्का नवीन मसीह द्वार किया गया आराधना के दौरान यूथ से सनाया प्रसाद,ऋतिका प्रकाश,नीलिमा मसीह,अनामिका मसीह,निशि मसीह,सिफा मसीह, रेचल मसीह, के मसीह,सिंधिया रानी, रिया मसीह,समीक्षा मसीह , शिव्या रानी द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया वही पी बेनेट ने विशेष कविता प्रस्तुत कर आराधना में समा बांधा।
आराधना के मुख्य वक्ता रेव्ह सी टी जेसन ने बताया कि समस्त मनुष्य मनुष्य जाती में पाप भर गया था उनका उनका उद्धार अनिवार्य है परमेश्वर मनुष्य जाती के उद्धार के लिए एक मेमना के रूप में प्रभु यीशु मसीह को संसार में भेजा ताकि अपना बलिदान देकर मनुष्य को पाप के बंधन से छुड़ा सके। उसे कोड़े मारे, ठठ्ठा में उड़ाया गया कांटों का ताज पहनाया गया,किल ठोककर क्रूस पर लटकाया गया इस दौरान प्रभु यीशु मसीह ने सात वाणियों को कहा पहला हे पिता इन्हें छमा कर ,क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे है,दूसरा आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा ,तीसरा हे नारी देख यह तेरा पुत्र है, चौथा हे मेरे परमेश्वर,हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्या छोड़ दिया,पांचवीं मै प्यासा हूँ,छठवीं पूरा हुआ तथा सातवीं हे पिता,मै अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हू। इन वाणियों पर मनन किया गया।इस दौरान ऐसा लग रहा मानो जीवंत दृश्य को देख रहे हो
तीन घंटे का यह दौरा मसीह के दुःख उठाने के पल को एहसास कर हरेक मसीहियों की आंखे नम हो गई ।हर किसी की आहें भर गई थी हर कोई प्रभु प्रभु चिल्ला रहे थे।इस अवसर पर कलीसिया की पासवान नवीन मसीह ने हालात को अपने संदेश संचालन के माध्यम से आराधना में परमेश्वर की उपस्थिति के साथ लोगों के मन को बांधे रखा इस अवसर पर सैकड़ों मसीही जन मौजूद रहे।