कृष्ण जन्माष्टमी में हुए गौ हत्या के विरोध में सर्व हिंदू समाज बुलडोजर कार्रवाई की मांग को लेकर सोपे ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट

कृष्ण जन्माष्टमी में हुए गौ हत्या के विरोध में सर्व हिंदू समाज बुलडोजर कार्रवाई की मांग को लेकर सोपे ज्ञापन

तखतपुर.कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तखतपुर नगर में वार्ड क्रमांक 4 स्थित मिशन कंपाउंड में दो युवकों के द्वारा गाय की हत्या कर उनके मांस बेचने का कार्य कर रहे थे जिसके कार्यवाही को लेकर हिंदू समाज के आस्था को ठेस पहुंचने पर समाज में आक्रोश है इस विषय पर सारे समाज प्रमुखों ने आज नगर के श्री राम मंदिर में इकट्ठा होकर विषय को गंभीरता से लेते हुए नगर के सभी समाज प्रमुख हिंदू संगठन अनुविभागी अधिकारी एसडीएम को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में जिलाधीश , एसपी के नाम से ज्ञापन दिया गया  तथा तखतपुर विधायक प्रतिनिधि को विधायक  के नाम ज्ञापन सोपा गया सभी समाज प्रमुखों ने एक आवाज के साथ एसडीएम से सिर्फ बुलडोजर की कार्यवाही एवं जो गौ मांस खरीदने वाले हैं उन पर कार्यवाही की मांग किया नगर में ऐसी कोई भी घटना ना घटे जिस पर शासन प्रशासन को सजक रहने के लिए निवेदन किया गया

समाज के बड़े संख्या में पहुंचे लोगों ने गौ माता की जय घोष के साथ गौ हत्या बंद की जय घोष के साथ एसडीएम से अपनी बात रखें सात दिवस के भीतर में कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं होगा तो सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में नगर बंद चक्का जमकर उग्र आंदोलन किया जाएगा समाज प्रमुखों ने अपनी बात रखी ज्ञापन देने ।के दौरान नारायण सिंह ठाकुर उपेंद्र खुराना संजय शर्मा राजेश सोनी विनय रोहन सिंह किशन सचदेव विवेक पाण्डेय अनिल सिंह ठाकुर गोयल कृष्ण कुमार साहू विक्रम सिंह ठाकुर धनंजय सिंह दिनेश पाण्डेय कोमल सिंह ठाकुर दिलीप श्रीवास शैलेंद्र निर्मलकर शिव देवांगन संदीप गोयल अजय देवगन विवेक पाण्डेय नैन लाल साहू गुरजीत खुराना आत्मजी मक्कड़ सुरेश सिंह ठाकुर बबलू गुप्ता बिहार देवांगन गिरीश कश्यप विक्रम सिंह अमित मंदानी सुनील जांगड़े अभिषेक पांडे नर्मदा धुरी कैलाश देवांगन शैलेंद्र निर्मलकर राकेश कश्यप ज्ञानेश्वर सिंह राकेश मंदानी नानू देवांगन संदीप साहू ईश्वर ठाकुर देव यादव अजय यादव सरजु यादव ज्ञानू देवांगन निरंजन सिंह हनी पांडे प्रफुल्ल तिवारी अभय सिंह आनंद श्रीवास रवि पटेल आयुष यादव निहाल साहू चिंटु ठाकुर छत्रपाल सिंह रविंद्र गोस्वामी अक्षय देवांगन रितु सूजन साहू मुन्ना श्रीवास अजय श्रीवास नीरज विश्वकर्मा महेश यादव राजेश पाली उमेश राजपूत रोशन सिंह अजय ध्रुव संग्राम सिंह योगेश गंधर्व शैलेश सोनी सूर्यकांत सोनी अश्वनी देवांगन आकाश गुप्ता इंद्राज ठाकुर गजेंद्र गुप्ता प्रमोद सिंह ओमकार सोनी शैलेंद्र निर्मलकर दुर्गेश ठाकुर प्रोविनो श्रीवास संतोष कश्यप दुर्गेश सिंह ठाकुर संजय गुप्ता राजू सिंह निलेश धनकर परमेश्वर ठाकुर कान्हा पाठक संदीप जयसवाल आकाश सिंह रामायण निर्मलकर नितेश पटेल सुरेंद्र सोनी संदीप गोयल रजनीश जायसवाल ईश्वर सिंह मुकेश ताम्रकार राकेश मंदनी केशव शर्मा मनी सिंह मुकेश सिंह नोहर सिंह जितेंद्र ठाकुर नमन गुप्ता भागी धुर देव सिंह वैभव सिंह इस्लाम अंसारी अयूब अंसारी संदीप पटेल एवं अधिक संख्या में हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

ब्राउन शुगर व अफीम सहित 04 आरोपियों जरहागांव थाना के सामने धर दबोचा

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट ब्राउन शुगर व अफीम सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार …