समस्त मसीही समाज,मुस्लिम समाज एवं सर्व हिन्दू समाज के मध्य हुई बैठक
सौहाद्र वातावरण में हुई भाई चारे की बैठक
तखतपुर.. मसीही समाज क्रिश्चियन वेलफेयर सोसायटी तखतपुर , मुसलमान समाज एवं सर्व हिन्दू समाज के मध्य बैठक हुई। मिली जानकारी के अनुसार समस्त मसीही समाज से बताया गया कि तखतपुर नगरपालिका स्थित तीनो चर्च सी. एन.आई. चर्च शरन नगर, डिसाईपल्स चर्च बंगलापारा एवं डिसाईपल्स चर्च मिशन कंपाउंड तीनो चर्च की सम्मिलित बैठक गौमंस प्रकरण को लेकर बुलाई गयी। साथ ही वर्तमान परिस्थितियों ने रजिस्टर्ड चर्च या पंजीकृत संस्था जो छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पंजीकृत हो उनके अलावा किसी अन्य व्यक्ति या गैर पंजीकृत संस्था द्वारा तखतपुर नगर पालिका में किसी भी स्थान जैसे घर या टिन शेड आदि में प्रार्थना सभा या हाउस प्रेयर मिटिग लगाने पर चर्चा की गयी।
गौमॉस प्रकरण पर निर्णय लिया गया है कि जो भी व्यक्ति इस प्रकरण में शामिल है उनहे चर्च की सदस्यता से तत्काल निलंबित किया गया और तखतपुर स्थित किसी भी चर्च में दोबारा सदस्यता नहीं दी जाएगी। संजय खेस और शाऊल दोनो आरोपी तखतपुर के किसी भी चर्च के सदस्य नहीं है चूँकि दोनों पूर्व से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं इसलिए समस्त मसीही समाज उनके द्वारा किए गए इस कृत्य की कड़ी निंदा करता है साथ ही उन दोनों आरोपितों की जिला बदर की कार्रवाई करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक और थाना तखतपुर में आवेदन देना तय किया है ताकि उनके द्वारा भविष्य में और कोई जघन्य अपराध उनके द्वारा नहीं किया जाए।
धर्मांतरण जैसे मामलों पर भी चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि तखतपुर नगरपालिका क्षेत्र में तीनों यर्च के अलावा किसी भी व्यक्ति या गैर पंजीकृत संस्था को माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अलग से हाउस प्रेयर, प्रार्थना सभा, लगाने की अनुमति तब तक नहीं होगी जब तक उस व्यक्ति या संस्था को अनुविभागीय अधिकारी या एस.डी.एम. तखतपुर से अनुमति प्राप्त नहीं होगी। अगर बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति या संस्था के द्वारा हाऊस प्रेयर, प्रार्थना सभा नियमित लगा रहा है तो उसे समझाइश दी जाए ना मानने पर संबंधित थाने में इसकी सूचना दी जाएगी ।
हिंदू सभा के सदस्यों कि उपरोक्त दोनों विषय पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा या बातचीत करने और हिंदू सभा के सुझाव के लिए समस्त मसीही समाज क्रिश्चियन वेलफेयर सोसायटी तैयार है। किया गया जो सर्व हिन्दू समाज के मध्य रखी जाएगी समस्त मसीही समाज क्रिश्चियन वेलफेयर सोसायटी तखतपुर गौमॉस प्रकरण की कड़ी निंदा करती है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए हिन्दू सभा से उनके साथ बातचीत और सुझाव की आशा करता है । जिससे आने वाले समय में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाया जा सके। इन सभी बातों को लेकर सर्व हिन्दू समाज के मध्य पहुंचे जहां जहां मसीही समाज ने अपनी बातों को रखे जिस सर्व हिन्दू समाज ने सहमति प्रदान कर समाज में जागरूकता लाने हेतु कही गई ताकि सर्व समाज भाईचारे के साथ रह सके। इस अवसर पर सर्व हिन्दू समाज,समस्त मसीही समाज, एवं मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।