बांधा मे जमीन विवाद को लेकर हुये हत्या के आरोपियों को मुंगेली पुलिस द्वारा 72 घण्टो के भीतर किया 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट

बांधा मे जमीन विवाद को लेकर हुये हत्या के आरोपियों को मुंगेली पुलिस द्वारा 72 घण्टो के भीतर किया 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुंगेली. जमीन विवाद के चलते चचेरे भाई के लड़का ने किया हत्या घटना 9 जनवरी की है। खेत पर लाठी डंडे,तलवार से हमला कर हत्या कर मृतक के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर निकल गए . मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार कश्यप(मृतक) के नाम पर 6.70 एकड़ पैतृक जमीन है जिसमे 30 वर्षो से काबिज होकर खेती किसानी का काम कर रहे थे जिसमे से हिस्सेदारी के लिये रामकुमार कश्यप के चचेरा भाई परदेशी का लड़का अयोध्या कश्यप के द्वारा बार-बार रामकुमार कश्यप (मृतक) से मांगता था और सामाजिक मीटिंग करता था। उक्त प्रकरण रामकुमार कश्यप के द्वारा सिविल न्यायालय लोरमी में वर्ष 2019 में केस किये थे न्यायालय ने रामकुमार कश्यप (मृतक) एवं अयोध्या को कुल 6.70 एकड़ जमीन में से 3.35 एकड़, 3.35 एकड़ का अधिकारी हैं का निर्णय दिनांक 30. दिसम्बर 2025प को दिया गया किन्तु कब्जा आदेश नही आने से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रार्थी पक्ष रामकुमार कश्यप के द्वारा काबिज जमीन 6.70 एकड़ खेत मे धान फसल बोये थे जिसे काटकर खेत में गेहु, बटरी, और मेड़ में अरहर का फसल लगाये थे पके हुए कुछ अरहर फसल को काट लिये थे। 9 जनवरी को प्रातःलगभग 09.00 बजे सुखदेव कश्यप (मृतक का लड़का) अपने पत्नि मंजु के साथ गर्मी धान का थरहा देने अपने खेत गये तो देखे कि हमारे स्वामित्व के खेत मे लाल रंग का ट्राली व ट्रेक्टर इंजन खडा था व सुखदेव कश्यप के खेत के मेड़ में लगे अरहर को . अयोध्या. अंकित. अन्नु ,रामफल , कुंज बिहारी , नंद कुमार लोग हसिया से काट रहे थे एवं संतोष कश्यप धनराज कश्यप , राजू कश्यप डोमन निषाद राधेश्याम कश्यप ,सुरेश कश्यप लोग कटे हुए अरहर को ट्रेक्टर ट्राली में डाल रहे थे कि पास जाकर अयोध्या कश्यप एवं सभी लोगो को अभी कब्जा आदेश नही आया है क्यों काट रहे हो तो उनके द्वारा गंदी – गंदी गाली गलौज कर जो करना कर लो अरहर का काट कर ले जाने की बात बोले फिर सूचक की पत्नि मंजु के द्वारा परिवार के हमारे लोगों को आने दो फिर अरहर को काट लेना बोलने पर अरहर फसल को काटना बंद कर दिये फिर उसी समय सूचक सुखदेव कश्यप के परिवार पिताजी रामकुमार व बुआ हरा बाई, रामसेवक, रामनाथ, मेखराम लोग मौके पर आये तो रामकुमार कश्यप (सूचक के पिता) को देखते हुए. अयोध्या प्रसाद कुर्मी अन्नू कुर्मी ,अंकित कुर्मी , रामफल कुर्मी कुंजबिहारी कश्यप . संतोष कश्यप. नंद कुमार कश्यप धनराज कश्यप . राजू कश्यप डोमन निषाद . राधेश्याम कश्यप . सुरेश कश्यप लोग गाली गलौच करते हुए रामकुमार आ गया अरहर के जगह में अब रामकुमार को ही काटेगें कहकर आक्रोशित होकर सभी लोग एक राय होकर हत्या करने की नियत से रामकुमार कश्यप को लाठी डण्डा से एवं तब्बल के बेठ से मारपीट करते हुये प्राण घातक हमला करके हत्या कर दिये उसके बाद सभी लोग ट्रेक्टर में बैठ कर रामकुमार कश्यप के लाश के उपर ट्रेक्टर ट्राली के पिछले पहिये को चढाते हुए बस्ती तरफ चले गये उसके बाद गांव मे भी लक्ष्मीनारायण कश्यप (सुचक के चचेरा भाई) को भी उक्त लोगों के द्वारा एक राय होकर हत्या करने की नियत से लाठी डण्डा एवं तब्बल से प्राण घातक हमला कर सिर में गंभीर चोट पहुचाये फिर घटना करने के बाद गांव के सरपंच रामगुलाम के घर के पास जाकर ट्रेक्टर को खड़े करके भाग गये। उक्त घटना का रिपोर्ट पर थाना लालपुर मे मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही कर आरोपियों के द्वारा जमीन विवाद पर से रामकुमार कश्यप पिता स्व.सीताराम उम्र 62 वर्ष निवासी बांधा थाना लालपुर जिला मुंगेली छ.ग. (मृतक) को एक राय होकर प्राणघातक हमला, मारपीट कर हत्या करने व लक्ष्मीनारायण कश्यप को हत्या करने की नियत से मारपीट करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 03/26 धारा 103(1),109(1), 191(1),191(2),191(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु विशेष टीम गठित करते हुये उप पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम अलग – अलग पहलुओ मे विवेचना एवं घटना कारित कर फरार आरोपियो की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारिकी से जांच करते हुये इलेक्ट्रिानिक व अन्य साक्ष्य एकत्रित किया गया एवं मौके के गवाहो का विस्तृत कथन लिया गया, फोरेन्सिक टीम के द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किया गया है। विवेचना क्रम मे घटना कारित कर फरार हुये आरोपियो की पतासाजी लगातार की जा रही थी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर एवं सायबर सेल की सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

रामफल कश्यप पिता परदेशी उम्र 35 वर्ष .धनराज कश्यप पिता रामावतार उम्र 21 वर्ष ,राजु कश्यप पिता अशोक उम्र 23 वर्ष .डोमन निषाद पिता सुखउ राम उम्र 38 वर्ष .नंदकुमार कश्यप पिता स्व.सुखे राम उम्र 56 वर्ष .सुरेश चन्द्राकर पिता छैल उम्र 27 वर्ष सभी निवासी बांधा

प्रकरण के आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो घटना 9. जनवरी को पुरानी रंजिश जमीन विवाद को लेकर एक राय होकर मृतक रामकुमार कश्यप को लाठी डण्डा से प्राण घातक हमला कर मारपीट कर टेक्ट्रर को चढ़ा कर हत्या करना एवं लक्ष्मीनारायण कश्यप को हत्या करने के नियत से लाठी तब्बल मे सिर मे गंभीर चोट पहुंचाकर ट्रैक्टर से भागकर अयोध्या कश्यप के बाड़ी मे घटना मे प्रयुक्त लाठी डण्डा को फेंकना बताने व अपराध कारित करना स्वीकार करने पर आरोपियो से लाठी डण्डा को जप्त कर विधिवत आरोपी रामफल कश्यप, धनराज कश्यप, राजु कश्यप, डोमन निषाद, नंद कुमार कश्यप, सुरेश चन्द्राकर को विधिवत गिरफ्तार कर एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक का समाजिक पृष्ठभूमि भरकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया,प्रकरण के आरोपियो के मेमोरेण्डम कथन में कुंज बिहारी का घटना में शामिल नही होना बताया गया जिसकी पुष्टि संदेही/आरोपी कुंज बिहारी के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर को जप्त कर की जा रही है शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रसाद सिन्हा प्रभारी सायबर सेल, थाना प्रभारी. अमित गुप्ता दिलीप प्रभाकर, . नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव,, यशवंत डाहिरे, रवि जांगड़े आर. गिरीराज सिंह, राहुल यादव, रवि मिन्ज, हेमसिंह, परमेश्वर जांगड़े, राकेश बंजारे, भेषज पाण्डेकर, जितेन्द्र कुमार ठाकुर, रमाकांत डाहिरे,राम कश्यप, तोरन सोनवानी, विजय बंजारे, देवेन्द्र नागरची की अहम भुमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मुंगेली पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल के निर्देशन पर ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत मुंगेली पुलिस द्वारा गांजा तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही कर भेजा गया जेल

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मुंगेली पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल के निर्देशन पर ‘‘ऑपरेशन …