छग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं के खिलाफ मस्तुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,,
बिलासपुर:-लॉक डाउनके दरमियान शासकीय शराब दुकान बंद होने से थाना मस्तूरी क्षेत्र में अवैध शराब के खपाये जाने की संभावना थी ,इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अवैध शराब की विक्रेताओं के सक्रिय होते ही तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश मस्तूरी थाना प्रभारी मस्तूरी को दिए थे मामले की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुवा उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे द्वारा भी अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं पर नजर रखते हुए कार्यवाई करने मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह को दिया गया । निर्देश के परिपालन में थानां क्षेत्र में मुखबीर सक्रिय किया गया था। आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति ग्राम लावर में अवैध रूप से महुआ शराब बना कर खपाये जाने की फिराक में है जिस पर थाना मस्तूरी पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर कार्यवाही किया गया जिसमें ग्राम लावर से आरोपी सूर्यकांत बघेल के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब साथ ही खाली पन्नी जोकी शराब के पैकेट बनाने में काम आते हैं जिसे गवाह के समक्ष जप्त आरोपी के विरुद्ध थाना मस्तूरी में धारा 34(2) अखबारी एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाहक उप निरीक्षक सीएस नेताम आर, मिथिलेश सोनी ,अजीत कांत सराहनीय भूमिका रही।